बरेली। नेपाल से भारत आई एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती को बरेली की मनोसमर्पण सेवा संस्थान की मदद से अब इलाज और पुनर्वास की नई दिशा मिल सकी है। 2 जून को थाना इज्जतनगर क्षेत्र के सैदपुर हॉकिन्स में लावारिस हालत में मिली इस युवती की पहचान और परिजनों का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने मनोसमर्पण संस्था के संस्थापक व मनोवैज्ञानिक शैलेश शर्मा से संपर्क किया।
शैलेश शर्मा ने युवती की काउंसलिंग की, जिसमें उसने अपने परिवार का उल्लेख किया, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका। युवती की मानसिक स्थिति असामान्य प्रतीत होने पर उसे मानसिक चिकित्सालय, बरेली में दाखिल कराया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बरेली के आदेश पर युवती को चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। संस्थान की निदेशक डॉ. पुष्पा पंत त्रिपाठी ने बताया कि युवती की निगरानी मनोचिकित्सकों की विशेष टीम द्वारा की जा रही है।
मनोसमर्पण सेवा संस्थान के फाउंडर शैलेश शर्मा ने बताया कि युवती की नियमित काउंसलिंग जारी रहेगी और जब उसकी मानसिक स्थिति में सुधार होगा, तो टीम नेपाल जाकर उसके परिजनों की तलाश करेगी ताकि उसे पुनः सामान्य जीवन में वापस लाया जा सके।
- UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आगरा में किया क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का लोकार्पण, 300 वर्ष पुरानी दुर्लभ पुस्तकों से हुईं अभिभूत, युवाओं को जोड़ा पठन-पाठन की परंपरा से - July 30, 2025
- 77वें स्थापना दिवस पर UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की नेशनल चैंबर की सराहना, दिया नया नारा,“उतना ही लो थाली में, झूठा न बचे थाली में” - July 30, 2025
- मथुरा में किसान को सीएम पोर्टल पर शिकायत करना पड़ा भारी, चौकी इंचार्ज ने थाने बुलाकर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात…, सपा-कांग्रेस ने सरकार को घेरा - July 30, 2025