बरेली। नेपाल से भारत आई एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवती को बरेली की मनोसमर्पण सेवा संस्थान की मदद से अब इलाज और पुनर्वास की नई दिशा मिल सकी है। 2 जून को थाना इज्जतनगर क्षेत्र के सैदपुर हॉकिन्स में लावारिस हालत में मिली इस युवती की पहचान और परिजनों का कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस ने मनोसमर्पण संस्था के संस्थापक व मनोवैज्ञानिक शैलेश शर्मा से संपर्क किया।
शैलेश शर्मा ने युवती की काउंसलिंग की, जिसमें उसने अपने परिवार का उल्लेख किया, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका। युवती की मानसिक स्थिति असामान्य प्रतीत होने पर उसे मानसिक चिकित्सालय, बरेली में दाखिल कराया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बरेली के आदेश पर युवती को चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है। संस्थान की निदेशक डॉ. पुष्पा पंत त्रिपाठी ने बताया कि युवती की निगरानी मनोचिकित्सकों की विशेष टीम द्वारा की जा रही है।
मनोसमर्पण सेवा संस्थान के फाउंडर शैलेश शर्मा ने बताया कि युवती की नियमित काउंसलिंग जारी रहेगी और जब उसकी मानसिक स्थिति में सुधार होगा, तो टीम नेपाल जाकर उसके परिजनों की तलाश करेगी ताकि उसे पुनः सामान्य जीवन में वापस लाया जा सके।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026