बेड, दवा, नर्सिंग, डॉक्टर की फीस, भोजन समेत सबकुछ निःशुल्क
होम्योपैथी से अब तक हजारों मरीज स्वस्थ हो जा चुकेः डॉ. प्रदीप गुप्ता
Agra, Uttar Pradesh, India. नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर कुबेरपुर, आगरा में मधुमेह रोगियों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। इसके लिए 17 जुलाई, 2022 से एक शिविर लगाया जा रहा है। मरीजों को भर्ती करके होम्योपैथी दवा से इलाज किया जाएगा। सात दिन के इलाज में मधुमेह नामक रोग जड़ से समाप्त हो जाएगा।
इलाज के नाम पर डराया जा रहा
यह जानकारी नेमिनाथ होम्योपैथिक हॉस्पिटल के चेयरमैन और जाने-माने होम्योपैथ डॉ. प्रदीप गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक मधुमेह रोगियों को डराते हैं, जीवनभर दवा खिलाते हैं, इंसुलिन इंजेक्शन लगवाते हैं और खान-पान पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगा देते हैं। तमाम तरह की पैथोलॉजी जांचें भी करवाते रहते हैं। इसके बाद भी मधुमेह रोग ठीक नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मधुमेह रोगियों को डराना बंद किया जाना चाहिए।
मधुमेह कोई बीमारी नहीं
डॉक्टर गुप्ता के अनुसार होम्योपैथी पद्धति से अब तक हजारों लोगों को मधुमेह से छुटकारा दिला चुके हैं। हकीकत तो यह है कि मधुमेह कोई बीमारी नहीं है। यह जीवनशैली का विकार है और कोई इसे बदलना नहीं चाहता है। खान-पान की आदत को बदलने के स्थान पर दवाओं के नाम पर जहरीले रसायन दिए जा रहे हैं जिनका व्यक्ति आदी हो जाता है। मरीज आजीवन दवा खाता हुआ लुटता रहता है।
भर्ती किए जाएंगे मधुमेह रोगी
डॉ. गुप्ता ने बताया कि मधुमेह रोगी स्वस्थ होना चाहते हैं तो अपनी जीवन शैली बदलें और होम्योपैथी दवा लें। नेमिनाथ हॉस्पिटल में 17 जुलाई, 2022 से मधुमेह रोगी भर्ती किए जाएंगे। बेड, दवा, नर्सिंग, डॉक्टर की फीस और भोजन सबकुछ निःशुल्क होगा। मधुमेह रोगी डायबिटीज की जांच कराकर आएं और होम्योपैथिक इलाज के सात दिन बाद जांच कराएं तो वे स्वयं कहेंगे कि स्वस्थ हो गए हैं।
यहां करें सम्पर्क
शिविर के बारे में जानकारी प्रातः 8 बजे से शाम चार बजे तक नेमिनाथ हॉस्पिटल, कुबेरपुर, आगरा के स्वागत पटल पर आकर कर सकते हैं। मोबाइल नम्बर 9837247775, 9837247776 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
- महिला के भेष में फरारी काट रहा था दुष्कर्म आरोपी, धौलपुर पुलिस ने वृंदावन से दबोचा, 10 हजार का इनाम था घोषित - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025
- Agra News: नववर्ष-2026 पर आगरा पुलिस अलर्ट, कड़े सुरक्षा इंतजाम, शराब पीकर ड्राइविंग और हुड़दंग पर सख्त नज़र - December 30, 2025