नटरांजलि थियेटर आर्ट्स ने मनाया अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस
पांच कला विभूतियों को “कला प्रेरक सम्मान” से नवाजा
Agra, Uttar Pradesh, India. नटरांजलि थियेटर आर्ट्स आज अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस मनाया। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीतज्ञ पं. केशव तलेगांवकर की स्मृति में पांच कला विभूतियों को “कला प्रेरक सम्मान” से नवाजा गया। कार्यक्रम आहार रेस्टोरेंट में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने समस्त कलाओं के देवता नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि डॉ. राहुल राज (शिक्षाविद् एवं समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि डॉ. अमिता शर्मा त्रिपाठी (बैकुंठी कन्या महाविद्यालय की संगीत विभागाध्यक्ष) उपस्थित रहीं,। गणमान्य अतिथियों में अरविंद सिंह, वीरेन अन्ना, कालीचरण सुमन (पूर्व विधायक) एवं बाल कलाकार खुशनव खिरवार उपस्थित रहे।

“कला प्रेरक सम्मान – 2021″ से सम्मानित विभूतियां हैं- गुरु देवाशीष गांगुली (शास्त्रीय संगीत), गौरव शर्मा (सुगम संगीत), गुरु झनकार शर्मा (शास्त्रीय ताल-वादन), गुरु रौशनी गिडवानी (शास्त्रीय कथकनृत्य) एवं उमा शंकर मिश्र (रंगमंच)। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन किया संस्था निदेशक अलका सिंह ने किया। (देश-विदेश में प्रसिद्ध रंगकर्मी अलका सिंह ने अपना नाम समाचार के अंत में लिखा है, लेकिन हमारे उपसंपादक ने उनकी महत्ता को प्रतिपादित करते हुए नाम बीच में दिया है।)

मुख्य अतिथि डॉ. राहुल राज ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में कलाकारों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। संगीत नृत्य व नाटक ऐसी कलाएं हैं जो किसी भी अवसाद से ग्रस्त व्यक्ति को ठीक करने की क्षमता रखती हैं। कोरोना की त्रासदी के बाद संगीत व कलाएं ही लोगों को मुस्कराहट वापस करेंगी।

संगीताचार्य डॉ. अमिता शर्मा ने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत में पूरे विश्व पर परचम लहराया है। देश विदेश में आज भी संगीत के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है। सभी कला साधकों ने इस अवसर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवाने का समाज को संदेश भी दिया ।

कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाली लालाराम तैनगुरिया, रोहित कात्याल, टोनी फास्टर, आशीष लवानियां, अमित कौरा, खिलाड़ी रितु गोयल, मिथलेश शाक्य, सौरभ सिंह, सुदीप्तमा सिंह ने।

- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025