dr narendra malhotra

योग के बारे में Rainbow Hospital के निदेशक डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा ने बताई बिलकुल नई बात

HEALTH PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रेनबो हॉस्पिटल, सिकंदा में कोविड प्रोटोकॉल के साथ योग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मरीजों और तीमारदारों को योग का महत्व बताया गया।

अस्पताल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि आज दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी की वजह से योग का महत्व और बढ़ गया है। बीमारी से लेकर डिप्रेशन तक से लड़ने में योग अहम है। कोरोना काल में रिकवरी होने के बाद या लांग कोविड में योग लोगों के काम आ रहा है।

अतिथि के तौर पर शामिल हुए आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डा. सुधीर धाकरे ने कहा कि वे खुद काफी सालों से योग करते आ रहे हैं। योग किसी भी रूप में किया जाए इसके फायदे अनगिनत हैं। योग गुरू विनय कांत नागर ने मरीजों, तीमारदारों और स्टाफ को कुछ आसान योग क्रियाएं सिखाईं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव लोचन शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में योग से मरीजों को बहुत फायदा पहुंचा है।