Agra, Uttar Pradesh, India. उत्तर प्रदेश के आगरा में जीवनी मंडी स्थित चैम्बर भवन में नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स आगरा की गृह पत्रिका नाचिक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना काल के कारण इस सत्र में विशेष परिस्थियाँ रही हैं। फिर भी पत्रिका को उद्योग व व्यापार के लिए उपयोगी बनाने का भरसक प्रयास किया गया है। उन्होंने आह्वान किया कि उद्योग और व्यापार से संबंधित अपनी समस्याओं को चैम्बर के पास निरंतर भेजते रहें ताकि कार्यवाही की जा सके। उद्देश्य समस्त उद्योग एवं व्यापार जगत को लाभ प्राप्त दिलाना है।
पत्रिका प्रकाशन में योगदान
इस पत्रिका को प्रकाशन कराने में नाचिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय कुमार गोयल का विशेष योगदान रहा। प्रकाशन के दौरान कुछ विषम परिस्थितियां भी उत्पन्न हुई, जिन्हें दूर किया गया। चैम्बर के उपाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग द्वारा विज्ञापन संकलन करने एवं पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने मुद्रण में योगदान दिया।
ये रहे उपस्थित
नाचिक पत्रिका के विमोचन के अवसर पर उपाध्यक्ष योगेश जिंदल, कोषाध्यक्ष मयंक मित्तल, प्रधान संपादक पराग सिंघल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल तथा सदस्यों में मुकेश गर्ग, दिनेश कुमार जैन, गोपाल खंडेलवाल, पीयूष अग्रवाल, अनुज विकल, सुनील सिंगल, मनोज कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार गुप्ता, मदन गोपाल अग्रवाल, अतुल कुमार गर्ग, मुरारी लाल गोयल, शंभू कुमार अग्रवाल, मनीष बंसल, अनिल कुमार अग्रवाल, सुशील बंसल, राहुल राना, सुनील गर्ग, विजय बंसल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025