हल्द्वानी के बनभूलपुरा में पैसे बांटने वालों के खिलाफ नैनीताल पुलिस की जांच शुरू

REGIONAL

हल्द्वानी (उत्तराखंड) के तनावग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों की मदद के नाम पर पैसे बांटने वाले युवक और संगठन के ख़िलाफ़ नैनीताल पुलिस ने जांच शुरू की है.

नैनीताल पुलिस ने एक बयान में कहा है, “सोशल मीडिया में प्रसारित पैसे बांटे जाने के वीडियो के संबंध में पुलिस जांच कर रही है. एनजीओ के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पैन नंबर से संबंधित सूचना आयकर विभाग को दी गई है.”

पुलिस ने कहा है, “हैदराबाद यूथ करेज एनजीओ को डोनेट करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है. उक्त एनजीओ के अकाउंट, रजिस्ट्रेशन नंबर सीज़ करवाने की कार्रवाई की जा रही है.”

पुलिस की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, “ग़लत तरीके से पैसा लेने व दंगाइयों को सपोर्ट करने एवं सोशल मीडिया में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पोस्ट करने व भ्रामक तथ्य पोस्ट करने वालों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी.”

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मस्जिद और मदरसे पर बुलडोज़र चलाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध किया था. पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुए संघर्ष में पांच लोग मारे गए थे जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

हल्द्वानी के इस इलाक़े में कर्फ्यू लगा है और किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक है.
बनभूलपुरा से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं जिनमें कुछ लोग स्थानीय लोगों की मदद के नाम पर पैसे बांटते नज़र आ रहे हैं.

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh