Agra, Uttar Pradesh, India. बुधवार को आगरा नगर निगम के सदन कक्ष में निगम कार्यकारिणी के 6 नए सदस्यों का चुनाव करने के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस चुनाव में पीठासीन अधिकारी के रूप में महापौर नवीन जैन मौजूद रहे। इस चुनाव में पदेन सदस्य के रूप में आगरा शहर के जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया जिसमें राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक राम प्रताप सिंह चौहान, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल मौजूद रहे।
बुधवार को राष्ट्रगान से सदन कक्ष की बैठक शुरू हुई। महापौर नवीन जैन ने नई कार्यकारिणी के सदस्य के चुनाव किए जाने की घोषणा करते हुए सभी दलों के पार्षदों से नाम मांगें। कार्यकारिणी सदस्य के लिए नामांकन कराने वाले भाजपा पार्षद दल से अमित अग्रवाल ग्वाला, कर्मवीर सिंह, मुकुल गर्ग, वर्षा शर्मा, नेहा गुप्ता और मोहन शर्मा शामिल रहे। बसपा पार्षद दल से जरीन बेगम, हरिमोहन और अजय कुमार ने नामांकन किया। सपा पार्षद दल से सुनील राठौर और निर्दलीय के रूप में प्रताप सिंह गुर्जर ने नामांकन किया।

नामांकन प्रक्रिया के बाद महापौर नवीन जैन ने इस चुनाव को निर्विरोध कराए जाने के लिए नाम वापसी के लिए आग्रह किया। नाम वापसी के लिए महापौर ने आधे घंटे का वक्त देते हुए सदन को स्थगित कर दिया। इस दौरान एक बंद कमरे में सभी पार्षद दल के नेताओं ने आपसी समझौते के लिए चिंतन मनन किया लेकिन आम सहमति न बन सकी। इसके बाद शुरू हुई सदन की कार्रवाई में भाजपा पार्षद दल से वर्षा शर्मा ने अपना नाम वापस लिया जबकि बसपा पार्षद दल से हरिमोहन और अजय कुमार ने नाम वापस लिया वहीं सपा पार्षद सुनील राठौर के नामांकन में त्रुटि होने के चलते उनका नामांकन रद्द हो गया। इसके बाद भी चुनाव प्रक्रिया में 7 पार्षदों के बीच महापौर ने निर्वाचन प्रक्रिया कराए जाने की घोषणा की।
सदन के मुख्य मंच के दाएं तरफ ही निर्वाचन की पूरी व्यवस्था की गई थी। निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने से पहले निर्वाचन अधिकारी ने सभी को खाली मतपेटी दिखाई। उसके बाद शुरुआत में जिन्हें आवश्यक काम से कहीं जाना था या तबियत ख़राब थी, उन्होंने महापौर से वोट डालने के लिए प्राथमिकता मांगी जिसके आधार पर पार्षदों ने अपना वोट डाला और उसके बाद विधिवत रूप से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। सभी पार्षदों द्वारा वोट डालने के बाद सबसे अंत में पदेन सदस्यों के रूप में जनप्रतिनिधि ने भी वोट डाला। इसके बाद मतगणना प्रक्रिया शुरू की गई।

लगभग आधे घंटे में मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। मतगणना के दौरान गलत ढंग से वोट डालने पर तीन वोट निरस्त हुए। मतगणना पूरी होने के बाद महापौर नवीन जैन ने बहुमत पाने वाले पार्षदों के नाम घोषित किये जिसमें पार्षद अमित अग्रवाल ग्वाला, कर्मवीर सिंह, नेहा गुप्ता, मोहन शर्मा, मुकुल गर्ग और जरीना बेगम को सर्वाधिक 15-15 वोट मिले। महापौर ने आधिकारिक रूप से इन सभी के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित होने की घोषणा की। इस मौके पर नगरायुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, अपर नगर आयुक्त के बी सिंह आदि मौजूद रहे।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024