योगी में देश के भावी पीएम की झलक, रजनीकांत के यूपी सीएम के पैर छूने पर बोले कांग्रेस नेता उदित राज –

योगी में देश के भावी पीएम की झलक, रजनीकांत के यूपी सीएम के पैर छूने पर बोले कांग्रेस नेता उदित राज

NATIONAL

 

लखनऊ। फिल्म दुनिया के सुपरस्टार रजनीकांत बीते दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर राजधानी लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छुए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस खड़ी हो गई थी। अब कांग्रेस नेता ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस नेता उदित राज ने अभिनेता रजनीकांत द्वारा योगी के पैर छुए जाने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भविष्य में प्रधानमंत्री के रूप में देखे जाने पर बहस हो रही है तो उन्हें सीएम योगी में देश के भावी पीएम की झलक दिख रही हो सकता है कि इस वजह से सुपरस्टार ने उनके पैर छुए हों। वरना रजनीकांत ने इतना सम्मान तो प्रधानमंत्री मोदी को भी नहीं दिया।

दरअसल, अपने यूपी दौरे के दौरान थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत ने सीएम योगी के पैर छुए थे, जिस पर लोग उन्हें ट्रोल्स करने लगे। लोगों का कहना था कि क्या 72 साल के अभिनेता को अपने से कम उम्र के योगी का पैर छूना चाहिए। रजनीकांत की योगी के पैर छूते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

वहीं, सोमवार को सुपरस्टार ने मुख्यमंत्री योगी के पैर छूने के बाद हुए विवाद पर अपनी बात करते हुए कहा, चाहे कोई संन्यासी हो या योगी, उनके पैरों पर गिरना मेरी आदत है। भले ही वे मुझसे छोटे हों। मैंने यही किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh