New Delhi (Capital of India)। भारत सरकार ने देशवासियों को महामारी कोविड-19 के बारे में पथप्रदर्शक की भूमिका निभाने वाले मल्टीमीडिया गाइड ‘कोविड कथा’ को लॉन्च किया है। साथ ही क चित्र के माध्यम से सीख सकते हैं कि तालाबंदी में बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य किस तरह से स्वस्थ रखा जा सकता है।
महत्वपूर्ण जानकारी
भारत में 10 लाख से अधिक कोविड-19 का परीक्षण पूरा, 26.59% की रिकवरी दर।
कोविड-19 के अत्यधिक मामले वाले 20 जिलों में 20 केंद्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य दल तैनात हैं।
देश भर में स्थानीय प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष की स्थापना, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग आदि की पहल की जा रही है।
कोविड-19 सहित वायरल संक्रमणों के इलाज के लिए प्रतिरक्षा शक्ति बढ़ाने हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग की SNBNCBS ने नैनो मेडिसिन का विकास किया।
आरोग्य सेतु ऐप पर अब ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श (कॉल और वीडियो), होम लैब टेस्ट और ई-फार्मेसी की सुविधा उपलब्ध है।
गृह मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1930 और एनएचएआई के हेल्पलाइन नंबर 1033 पर मालवाहकों और खाली ट्रकों के ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों की शिकायतों/ मुद्दों का समाधान प्रदान किया जाएगा।
कोविड-19 के बीच आशा की किरण दिखाने वाले कोरोना वॉरियर्स को देश ने किया सलाम।
सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी सही नहीं भी हो सकती है। सतर्क रहें और प्रामाणिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी
सक्रिय मामले: 29,453
ठीक / अस्पताल से छुट्टी / देशांतर मामले: 11,707
मत्यु के मामले: 1,373
अपील
कृपया घर पर रहें और लॉकडाउन और सामाजिक दूरी की सलाह का पालन करें ताकि आप स्वयं, परिवार और समुदाय को सुरक्षित रख सके।