कान्हा की नगरी में कोरोना से 2 की मौत, 28 हुई संक्रमितों की संख्या

HEALTH NATIONAL REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India)। जनपद में कोरोना पॉजिटिव एक और महिला की मौत हो गई। शनिवार की रात एक अस्पताल में महिला ने दम तोड़ा दिया। इससे पहले वृन्दावन में संयुक्त जिला अस्पताल में भी एक महिला मौत हो चुकी है जिसके मरने के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी। वहीं रविवार को कोई नया केस सामने नहीं आने की बात सीएमओ ने बताते हुए कहा कि अब तक मथुरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 28 पहुंच गई है।

मथुरा में दो महिलाओं की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक शहर के भरतपुर गेट क्षेत्र की रहने वाली 55 वर्षीय महिला रुखसाना को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में एडमिट कराया गया था। महिला का सेम्पल भी जांच के लिए गया हुआ था जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। शनिवार को हालत बिगड़ने पर महिला को केडी मेडिकल कालेज में एडमिट कराया गया। जहां रात्रि में उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने महिला के परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन कराया गया है। कोरोना से मौत का जिले का यह दूसरा मामला है। इससे पहले वृंदावन के अस्पताल में आशा देवी नाम को महिला की भी मौत हो चुकी है।

जिले में है 28 कोरोना संक्रमित
वहीं रविवार को सीएमओ डॉ. शेर सिंह ने बताया कि रविवार को कोई नया केस सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया आफताब नाम के दवा सप्लायर की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जो नेगेटिव आई है। सीएमओ ने बताया कि अब तक 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिनमें से 2 की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 5 मरीज ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी 21 केस एक्टिव हैं। जिनका उपचार चल रहा है।