Agra, Uttar Pradesh, India. आगरा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद तथा केंद्रीय राज्यमंत्री विधि एवं न्याय प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में 21 नवंबर से 24 नवंबर 2021 तक सांसद खेल स्पर्धा होने जा रही है। इस संबंध में अधिक से अधिक प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से एक बैठक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित हुई।
बैठक में प्रोफेसर बघेल ने कहा कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है, जिससे अधिकाधिक प्रतिभागी भाग ले सकें। इसके साथ ही उन्होंने सभी संघ पदाधिकारियों से भी विचार विमर्श किया।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 नवंबर को प्रातः 7ः00 बजे आगरा कॉलेज मैदान से एकलव्य स्टेडियम तक मिनी मैराथन “रन फार ग्रीनरी“ का आयोजन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा। यह निश्चित हुआ कि इस अवसर पर एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, बॉक्सिंग, बॉलीवॉल, बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, कुश्ती, हॉकी, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग एवं हैंडबाल की प्रतियोगितायें संपन्न होंगी।
बैठक में सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य संयोजक सचिव, जिला ओलम्पिक संघ राहुल पालीवाल, सह संयोजक क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी, अध्यक्ष ब्रज प्रांत क्रीडा भारती सत्यदेव पचौरी एवं रीनेश मिततल को बनाया गया। बैठक में दिगम्बर सिंह धाकरे, राहुल पालीवाल, सुधीर नारायण, संजय तिवारी, गौरव शर्मा, दिनेश मिततल, आर0के0एस0 राठौर, राकेश बेदी, हरदीप सिंह, राहुल सिंह, राजीव सोई एवं अमिताभ गौतम उपस्थित थे।
- Agra News: यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर में एक दिवसीय एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन, विशेषज्ञों ने बताए फंड मैनेजमेंट के तरीके - March 12, 2025
- कर्नल (मानद) पार्वती जांगिड़ बनी हार्वर्ड 100 सूची की सबसे युवा महिला, विश्व में तीसरी रैंक हासिल - March 12, 2025
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025