rajkumar chahar report to nation

सांसद राजकुमार चाहर ने कहा- मोदी सरकार के 8 साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित, देखें वीडियो

NATIONAL POLITICS REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. केन्द्र में मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर संपूर्ण देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके माध्यम से मोदी सरकार द्वारा 8 वर्षों की उपलब्धियों को प्रेस के माध्यम से जनता के बीच में रखा गया। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला आगरा द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में फतेहपुर सीकरी के सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ने मोदी सरकार की 8 वर्ष की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 8 साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित रहे। मोदी सरकार शुरू से ही अंत्योदय के मूल मंत्र पर काम कर रही है। सरकार का लक्ष्य अंतिम पायदान पर खड़े हुए जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करना है।

गरीबों के लिए योजनाएं

सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 1.22 करोड़ आवास स्वीकृत, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 2.3 करोड़ आवास स्वीकृत किये गए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 11.22 करोड़ शौचालयों का निर्माण, हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत 6.2 करोड़ नई आवासों को पिछले 3 वर्षों में नल के पानी की सुविधा दी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 29.6 लाख रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को ऋण प्रदान किया गया।

जान है तो जहान है

मोदी सरकार जान है तो जहान है के लिए पूरे मनोयोग से काम कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3.2 करोड़ लोगों को ₹500000 तक का मुफ्त इलाज मिला।18 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 190 करोड़ से अधिक टीके मुफ्त में लगाए गए। पिछले 8 वर्षों में 15 एम्स खोले गए और 200 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं प्रत्येक ब्लॉक में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की शुरुआत सरकार कर रही है।

किसानों के लिए

सशक्त किसान, समृद्ध भारत के तहत पीएम सम्मान निधि के अंतर्गत 11.30 करोड़ किसान परिवारों को 1.82 लाख करोड़ से अधिक की राशि प्रदान की गई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 37. 52 करोड़ आवेदनों को बीमाकृत किया गया। 3 करोड़ से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड आवेदकों को 3.4 लाख करोड़ के क्रेडिट का लाभ मिला। एमएसपी के अंतर्गत अधिक फसलों को जोड़ा गया तथा एमएसपी लागत पर डेढ़ गुणा किया गया। नीम कोटेड यूरिया की पहल से कालाबाजारी रोकी गई। 23 करोड़ सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए। डीएपी खाद पर सब्सिडी 1200 रु प्रति बोरी की गई। एमएसपी पर रवि और खरीफ फसलों की रिकॉर्ड खरीद की गई।

नारी शक्ति

नई भारत की नारी शक्ति के अंतर्गत पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत महिलाओं को 9 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए गए । जनधन खातों के माध्यम से 25 करोड़ महिलाएं बैंक से जुड़ी 75 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 8करोड़ महिला उद्यमियों को जोड़ा गया । स्टैंड अप इंडिया के तहत महिलाओं के नाम पर 80% ऋण दिए गए । सवेतनिक मातृत्व अवकाश को 26 सप्ताह तक बढ़ाया गया। सेना व सैनिक स्कूलों में महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिया गया । पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत लगभग 68 परसेंट लाभार्थी में महिलाएं है।

 

अर्थव्यवस्था में सुधार

8.2% की विकास दर के साथ भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है । वर्ष 2021-22 में 583.57 अरब का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ । पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 18.6 लाख करोड़ मूल्य के 34.43 करोड ऋण स्वीकृत हुए । विश्व का सबसे बड़ा सुधार जीएसटी के बाद देश के विकास के लिए रिकॉर्ड कर संग्रह अप्रैल 2022 में 1.68 लाख करोड़ का संग्रह हुआ। 5 लाख की सालाना आय वाले लोगों की आयकर से मुक्त किया । ईज आफ डूइंग बिजनेस रैकिंग में लगातार बढ़त विश्व मंच पर भारत की आर्थिक नीति की सराहना हुई।

rajkumar chahar MP sikri
पत्रकार वार्ता में बाएं से मनोज राघल, विधायक चौ. बाबूलाल, गिर्राज सिंह कुशवाहा, राजुकमार चाहर, पूनम बजाज, विधायक छोटेलाल वर्मा, संजय चौहान।

ऐतिहासिक एवं निर्णायक कदम

राम मंदिर का निर्माण शुरू कर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का सम्मान किया । श्री काशी विश्वनाथ धाम एवं श्री केदारनाथ धाम का नवीनीकरण किया । अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू कश्मीर का भारत में एकीकरण किया। नागरिकता संशोधन कानून को लागू कर पड़ोसी देशों में रह रहे प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को राहत पहुंचाई। ट्रिपल तलाक की प्रथा का अंत कर मुस्लिम महिलाओं को राहत पहुंचाई।

 

मैं देश नहीं झुकने दूंगा  

इसके तहत ऑपरेशन गंगा और ऑपरेशन राहत द्वारा युद्ध ग्रस्त देशों में फंसे भारतीयों को निकाला गया। भारत की सुरक्षा को सुधार किया गया जिससे देश में आतंकवादी घटनाओं में कमी आई।

 

विरासत के गौरव का संरक्षण एवं सम्मान

बाबासाहेब आंबेडकर के सम्मान में 5 स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया। बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया। सरदार पटेल की श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी को राष्ट्र को समर्पित किया। भगवान बिरसा मुंडा के संग्रहालय का निर्माण किया एवं उनकी जन्मतिथि 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की । साहेबजादों के बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया।

 

युवा नेतृत्व का विकास

देश में शिक्षा को बदलने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई। पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत 1.32 करोड़ के से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया । भारत में प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या 24% की वृद्धि हुई । मेडिकल सीटों की संख्या 80% की बढ़ोतरी की गई।

 

मजबूत ढांचे से विकास को रफ्तार

पूरे देश में सड़कों का जाल राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की गति में 208% की बढ़ोतरी 2013-14 में 12 किलोमीटर प्रति दिन से आज 37 किलोमीटर पर दिन हुई । उड़ान योजना के अंतर्गत 87 लाख लोगों को हवाई यात्रा का उपयोग करने में सक्षम बनाया 80 नए हवाई अड्डा का निर्माण कार्य प्रगति पर है । 27 शहरों में 63 किलोमीटर प्रति वर्ष की गति से मेट्रो रेल का निर्माण किया जा रहा है।

rajkumar pathik
rajkumar pathik

प्रौद्योगिकी- संचालित भारत

132 करोड़ से अधिक नागरिकों का आधार कार्ड जारी किए गए । भारत ने विश्व स्तर पर डिजिटल भुगतान के संबंध में लेनदेन को प्रथम स्थान हासिल किया। 4.45 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित किए गए। भारत नेट पहल के तहत 2022 तक 1.75 ब्लॉक ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड इंफ्रास्टरचेर तैयार किए गए।

 

 पूर्वोत्तर में उगा विकास का सूर्य

उत्तर पूर्व में हिंसा को समाप्त करने के लिए विभिन्न विद्रोही समूहों के साथ प्रमुख शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारत के सर्वाधिक लंबाई वाले रेल एवं सड़क पुल बोगिबिल पूल और जीरीबाम-त्रुपुल-इम्फाल  रेलवे लाइन पर दुनिया के सबसे ऊंचे गर्डर रेल पुल का निर्माण पूरा हुआ । पूर्वोत्तर राज्यों में विद्रोह की घटनाओं में 74% की कमी और सुरक्षा बलों में हताहतो की संख्या में 60% की कमी हुई। रेल और सड़कों का निर्माण कर उत्तर पूर्वी राज्यों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा गया।

उल्लेखनीय उपस्थिति

प्रेस वार्ता में फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर, प्रदेश मंत्री एवं आगरा जिला प्रभारी पूनम बजाज, जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, विधायक चौधरी बाबूलाल, विधायक छोटे लाल वर्मा,  भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष यशपाल राणा, भाजपा जिला महामंत्री संजय चौहान, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर माहौर, मनोज राघव, जिला प्रवक्ता राजकुमार पथिक, कार्यालय प्रभारी अरुण शर्मा आदि उपस्थित थे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh