आंखों के सामने मां और बहन जलकर मर गईं, लेकिन लाचार और बेबस शिवम उन्हें बचा नहीं पाया. वो चीखता रहा, लोगों से मदद करने की गुहार लगाता रहा. फिर भी कोई फायदा न हुआ. अपनी पत्नी और बेटी को बचाते समय शिवम के पिता कृष्ण गोपाल भी बुरी तरह झुलस गए. शिवम के शरीर के कई अंग भी जले. लेकिन दोनों महिलाओं की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में जमीन पर घर का ढेर सारा सामान फैला हुआ दिख रहा है. सामने जलती हुई आग की लपटें दिख रही हैं. दो लोगों के जोर-जोर से बिलखने की आवाज आ रही है. अनुमान है कि ये दोनों कृष्ण गोपाल और उनका बेटा शिवम हैं. वीडियो में ‘शिवम’ बोल रहा है कि देखो… भैया देखो, मेरी मम्मी जल रही हैं. ये सब गाड़ी छोड़कर भी चले गए हैं.
रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में रहने वाले कृष्ण गोपाल दीक्षित पर ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण का आरोप है. जनवरी में राजस्व विभाग की टीम ने कृष्ण गोपाल के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज कराया था. इसी सिलसिले में एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में राजस्व विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीम वहां अतिक्रमण हटाने पहुंची.
टीम ने वहां पहुंचकर कृष्ण गोपाल की झोपड़ी पर बुलडोजर चलवा दिया. झोपड़ी पर बुलडोजर एक्शन के दौरान परिवार की प्रशासन से नोकझोंक हुई. इस दौरान ही झोपड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला दीक्षित और 23 साल की बेटी नेहा जिंदा जल गईं.
- लेखक गाँव: शब्दों की साधना और सृजन का हिमालय - November 3, 2025
- Agra News: ‘ढाई आखर प्रेम का’ में गूंजे कबीर के सबद, ग़ज़ल गायक सुधीर नारायण ने सस्वर दी भाईचारे और प्रेम की संदेशभरी प्रस्तुति - November 3, 2025
- CM योगी का विपक्ष पर तंज, बोले- इंडी गठबंधन के तीन बंदर– पप्पू, टप्पू और अप्पू, जो सच बोल, देख और सुन नहीं सकते - November 3, 2025