Agra, Uttar Pradesh, India. देश में एक से बढ़कर एक शौकीन पड़े हैं। सिक्कों और रुपयों का संग्रह खूब किया जाता है। अब इन संग्रहकर्ताओं को पांच रुपये के एक नोट की तलाश है। अगर आपके पास यह नोट है तो 40 हजार रुपये तक मिल सकते हैं।
नोट पर होना चाहिए ट्रैक्टर और 786
पांच रुपये के ऐसे नोट को बेच सकते हैं जिस पर ट्रैक्टर का निशान है। साथ ही 786 नम्बर हो। इस नोट के कद्रदान लाइन लगाकर खरीदने को तैयार हैं। हो सकता है यह नोट आपके पास हो। इस नोट को दुर्लभ श्रेणी में माना गया है। भारतीय रिजर्व बैंक भी यह बात मानता है। दुर्लभ वस्तु का संग्रह किया जाता है। वैसे भी 786 नम्बर को लकी नम्बर माना जाता है। कहते हैं कि जिसके पास 786 नम्बर वाला नोट, मोबाइल नम्बर या घर होता है, उसकी किस्मत जाग जाती है। जिस मोबाइल के अंत में 786 नम्बर होता है, उसे पाने के लिए तमाम लोग मुंहमांगी कीमत देने को तैयर हो जाते हैं।
इस वेबसाइट पर कराएं पंजीकरण
ट्रैक्टर का निशान और 786 नम्बर वाला पांच का नोट है तो घर बैठे ही कमाई कर सकते हैं। इसके लिए कॉइन बाजार वेबसाइट पर स्वयं को विक्रेता के रूप में पंजीकृत कराना होगा। नोट की फोटो भी अपलोड करनी होगी। खरीदार फिर स्वयं संपर्क करेगा। फिलहाल 35-40 हजार रुपये मिलने की गारंटी है। है न कमाई का ये आसान तरीका। तो देर किस बात की है। खोजिए पांच का नोट जिस पर हो ट्रैक्टर का निशान और 786 नम्बर।
कुछ नोट अलग रखें
पुरानी चीजों का संग्रह करने वाले अकरम खान ने बताया कि आज जो सिक्के और नोट चल रहे हैं, उनमें से कुछ नोट अलग निकालकर रख लेने चाहिए। इन्हें विरासत के रूप में अपने बच्चों को दें। हो सकता है कि अगली पीढ़ी इन नोटों से अच्छी कमाई कर ले। कौन जाने आज का 2000 रुपये का नोट दो लाख में बिक जाए।
हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/livestorytime/?ref=pages_you_manage
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें
लाइव स्टोरी टाइम का यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCO1duqT4gk67fE57bWOJD6g
एक्सक्लूसिव वीडियो के लिए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCW3P8UTiTUnAg8eEg7q0fMA
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव में देश-विदेश से आए रंगकर्मी जमा रहे रंग, चाहिए आपका संग, आज अंतिम दिन - September 22, 2024