pawan agri

नेशनल टीवी चैनलों के स्टार अपने पवन ‘आगरी; हिन्दी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बन गए हैं, जानिए उनके बारे में

NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. अपनी बेबाक लेखनशैली के लिए विख्यात हास्यकवि पवन आगरी को भारत सरकार की एमएसएमई में पंजीकृत संस्था हिन्दी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। नेशनल टीवी चैनलों पर अपनी ख़ास पहचान बना चुके हास्यकवि पवन आगरी देश की जटिल परिस्थितियों, राजनैतिक विद्रूपताओं और सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार करने वाले समर्थ व्यंग्यकार भी हैं। उनका ये मनोनयन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ सुमन ने किया है।

1500 से अधिक मंचों पर प्रस्तुतियां

देश विदेश में तकरीबन 1500 से अधिक मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुके पवन आगरी का वास्तविक नाम पवन कुमार अग्रवाल है। “आगरी” उपनाम सुप्रसिद्ध कवि काका हाथरसी ने उन्हें आगरा का होने की वजह से दिया। अभी हाल ही में उन्हें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा घोषित ब्रजरत्न अवार्ड भी दिया गया है।

टीवी चैनलों के स्टार

हास्य व्यंग्य की रचनाओं के लिए उन्हें कई बड़े पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं जिनमें उज्जैन का ‘टेपा सम्मान’ प्रमुख है। लायंस क्लब, रोटरी क्लब और अनेक ख्याति प्राप्त संस्थाओं ने भी उनको सम्मानित किया है। वे सोनी एंटरटेनमेंट के सब टीवी चैनल पर भी छुपा रुस्तम अवार्ड से नवाज़े जा चुके हैं । दुबई के अंतर्राष्ट्रीय मुशायरे कवि सम्मेलन में भी पवन आगरी शिरकत कर चुके हैं। आज तक चैनल पर कुमार विश्वास के ‘केवी सम्मेलन’ शो में, न्यूज़ 18 इंडिया चैनल पर ‘लपेटे में नेताजी’ में और ज़ी न्यूज़ के ‘कवि युद्ध’ में अपनी त्वरित और सम सामयिक विषयों पर की जाने वाली काव्य रचनाओं के लिए भी पवन आगरी को खासी लोकप्रियता मिली है।

सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े

टीवी चैनलों के अलावा देश दुनिया के काव्य मंचों पर उनका सफर अनवरत जारी है। साहित्य सेवा के अलावा पवन आगरी सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े हैं। आप नामचीन साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था ‘आराधना’ के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। हिंदी साहित्य अकादमी के मुख्य संरक्षक पदमश्री सुरेंद्र शर्मा और संस्थापक लोकप्रिय कवयित्री अनामिका अंबर ने पवन आगरी को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।

हमसे फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/livestorytime/?ref=pages_you_manage

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें

https://t.me/newsvaccine

लाइव स्टोरी टाइम का यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCO1duqT4gk67fE57bWOJD6g

एक्सक्लूसिव वीडियो के लिए यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCW3P8UTiTUnAg8eEg7q0fMA