प्रवर्तन निदेशालय ED ने झारखंड में जमीन हड़पने के एक मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ़्तार किया है.
इससे पहले झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में एक आईएएस अधिकारी के ठिकानों समेत 22 जगहों पर छापेमारी की गई थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के मुताबिक़ शुक्रवार को ईडी अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनके नाम हैं- अफ़सर अली, इम्तियाज़ अहमद, प्रदीप बागची, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा ख़ान, भानु प्रताप प्रसाद और फैयाज़ ख़ान.
प्रसाद की पहचान सरकारी अधिकारी के तौर पर हुई है. सातों लोगों को पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ़्तार किया गया है.
ईडी ने गुरुवार को आईएएस अधिकारी छवि रंजन के ठिकानों समेत तीन राज्यों के 22 जगहों पर छापेमारी की थी. रंजन पहले झारखंड की राजधानी रांची में डिप्टी कमिश्नर थे.
बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार एक बयान जारी कर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा कि वह ईडी की हालिया कार्रवाई के बाद दोषियों के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई करेंगे.
- कथावाचक अनिरुद्धाचार्य बोले- लिव-इन रिलेशनशिप कुत्तों का स्वाभाविक व्यवहार है, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस - August 22, 2025
- Agra News: श्रीमनःकामेश्वर मंदिर में गूंजी श्रीनाथ बाबा की छठी की बधाई, श्रृंगार दर्शन कर भक्त हुए भाव विभोर - August 22, 2025
- Agra News: RTE से एडमिशन न लेने वाले निजी स्कूलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जिला प्रशासन - August 22, 2025