मनी लॉन्ड्रिंग: झारखंड में 22 जगहों पर छापेमारी के बाद ED ने 7 लोग किए गिरफ्तार – Up18 News

मनी लॉन्ड्रिंग: झारखंड में 22 जगहों पर छापेमारी के बाद ED ने 7 लोग किए गिरफ्तार

NATIONAL

 

प्रवर्तन निदेशालय ED ने झारखंड में जमीन हड़पने के एक मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ़्तार किया है.

इससे पहले झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में एक आईएएस अधिकारी के ठिकानों समेत 22 जगहों पर छापेमारी की गई थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के मुताबिक़ शुक्रवार को ईडी अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनके नाम हैं- अफ़सर अली, इम्तियाज़ अहमद, प्रदीप बागची, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, तल्हा ख़ान, भानु प्रताप प्रसाद और फैयाज़ ख़ान.

प्रसाद की पहचान सरकारी अधिकारी के तौर पर हुई है. सातों लोगों को पीएमएलए की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ़्तार किया गया है.

ईडी ने गुरुवार को आईएएस अधिकारी छवि रंजन के ठिकानों समेत तीन राज्यों के 22 जगहों पर छापेमारी की थी. रंजन पहले झारखंड की राजधानी रांची में डिप्टी कमिश्नर थे.

बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार एक बयान जारी कर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछा कि वह ईडी की हालिया कार्रवाई के बाद दोषियों के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई करेंगे.

 

 

Dr. Bhanu Pratap Singh