लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में चली ठंडी पछुआ हवाओं के चलते गलन और ठिठुरन और अधिक बढ़ गई। कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। आगरा, बरेली, प्रयागराज और मुरादाबाद में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जबकि आगरा में दोपहर तक कोहरे की चादर बनी रही। वाराणसी, अलीगढ़ और इटावा में भी दृश्यता घटकर करीब 50 मीटर रह गई।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी के साथ-साथ कोहरे का असर भी बना रहेगा। मंगलवार के लिए घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसमें प्रयागराज, मिर्जापुर, आगरा, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आसपास के जिलों को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य 38 जिलों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में हवाओं का रुख एक बार फिर पछुआ हो गया है, जिससे गलन में इजाफा हुआ है। आने वाले दो दिनों में पछुआ हवाओं की रफ्तार क्रमशः बढ़ेगी। इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और कोहरे के प्रभाव में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है। अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट वाले जिलों में कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके शामिल हैं।
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026