Agra, Uttar Pradesh, India. मधुर मित्तल ने हॉलीवुड की प्रसिध्द वेब सीरीज “किडनैप एंड रैंन्सम” में मुख्य पात्र और एमएक्स प्लेयर पर् धमाकेदार वेबसीरीज “हाई” में उल्लेखननीय भूमिका निभाई है। ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर में सलीम का रोल लोग कभी नहीं भूल सकते। ऐसे कलाकर मधुर मित्तल की एक और धमाकेदार वेब सीरीज “मत्स्य कांड” एमएक्स प्लेयर पर 18 नवम्बर 2021 को रिलीज हो रही है। डांस गुरु टोनी फास्टर ने मधुर मित्तल को नृत्य विद्या प्रदान की है। वह आगरा के रहने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर, हॉलीवुड की ही दूसरी प्रसिध्द फिल्म “मिलियन डॉलर आर्म्स” के अलावा बॉलीवुड की प्रसिध्द सुपर हिट फिल्म ” मातर्” में अभिनेत्री रवीना टंडन के विरुद्ध मुख्य खलनायक मधुर मित्तल” का बेहतरीन अभिनय रहा है। बॉलीवुड के प्रसिध्द सुपर स्टार अजय देवगन की आने वाली फिल्म “मैदान” में मधुर मित्तल का अभिनय देखने लायक होगा।

फोन पर हुई वार्ता में डांस गुरु टोनी फास्टर ने कहा कि मधुर ने सिर्फ तीन साल की आयु में उनसे डांस सीखना प्रारम्भ किया। दस वर्ष की आयु तक स्टार टीवी चैनल के बहुचर्चित धारावाहिक शाका लाका बूम, शाहरुख खान, जूही चावला की फिल्म “वन टू का फोर”, सलमान खान, रानी मुखर्जी की फिल्म “कहीं प्यार न हो जाय” और सोनी टीवी चैनल के बूगी-बूगी सहित दुनिया के लगभग सभी देशों में सभी फिल्म स्टारों के साथ 5000 से भी ज्यादा स्टेज शो कर चुके थे।
- साहित्य की सुगंध: विश्व साहित्य सेवा ट्रस्ट का आगरा में साहित्य उत्सव 16 से 30 अप्रैल तक - April 15, 2025
- Agra News: आगरा पुलिस की महिला एसीपी सुकन्या शर्मा बनी देवदूत, युवक की बची जान - April 15, 2025
- मनीष मेमोरियल इंटर कॉलेज, रानीगंज: शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता और समर्पण की मिसाल - April 15, 2025