Guru Purnima 2020 मथुरा में डिजिटल तकनीक से होगा गुरु पूजन

INTERNATIONAL NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL RELIGION/ CULTURE

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। कंचन भक्त मंडल द्वारा डिजिटल तकनीक के साथ गुरु पूजन महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। महंत राकेश शंकर चतुर्वेदी ने अपील की है कि भक्तगण अपने घर पर ही गुरुपूजन करें ।

लाइव प्रसारित होंगे प्रवचन
गोवर्धन में हर वर्ष लगने वाला गुरुपूर्णिमा मेला अबकी बार कोरोना महामारी के चलते रदद् कर दिया गया है, वहीँ परिक्रमा मार्ग स्थित कंचन दास महाराज रामानंद आश्रम के महंत राकेश शंकर ने बताया कि अबकी बार आश्रम में डिजिटल तकनीक से गुरुपूर्णिमा का आयोजन किया जा रहा है। आश्रम में एक जुलाई से छः जुलाई तक रासलीला व महाराज जी के श्रीमुख से प्रवचनों को  लाइव प्रसारित किया जा रहा है। गुरुपूर्णिमा वाले दिन आश्रम में गुरु पूजा के साथ साथ सुंदर कांड व गीत गोबिंद का विशेष आयोजन होगा ।

ऑनलाइन करें पूजा
कंचन भक्त मंडल के प्रमुख शंकर लाल चतुर्वेदी ने बताया अबकी बार सभी भक्त व शिष्यों को अवगत करा दिया गया कि सभी भक्तजन घर पर ही ऑनलाइन गुरु पूजा में भाग ले