मथुरा: भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने किया यमुना पूजन करके कहा, यमुना शुद्धिकरण का विषय भाजपा के लिए हमेशा प्राथमिकता में रहा

REGIONAL

मथुरा। भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने आज विश्राम घाट पर विधि-विधान से वैदिक मंत्रोंचारण के बीच यमुना पूजन किया। द्वितीय चरण में मथुरा लोकसभा सीट में होने वाले चुनाव के लिए कल गुरुवार नामांकन का आखिरी दिन है। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेमा मालिनी के समर्थन में यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यमुना पूजन के लिए विश्राम घाट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं चतुर्वेदी समाज के लोगों ने हेमा मालिनी का भव्य स्वागत किया।

मथुरा से ही दो बार की सांसद हेमा मालिनी ने वहां मौजूद लोगों से संवाद करते हुए कहा कि यमुना शुद्धिकरण का विषय भाजपा के लिए हमेशा प्राथमिकता रहा है। यमुना जी को शुद्ध करने के लिए पिछले 10 वर्षों में कई कदम उठाए गए हैं। अभी इसके लिए बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

उन्होंने कहा कि स्वयं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी भी यमुना शुद्धिकरण के लिए संवेदनशील हैं। सांसद हेमा मालिनी ने विश्वास दिलाया कि उनके आगामी कार्यकाल में यमुना जी प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त होंगी और जिन विकास कार्यों की मांग जनता करेगी वह प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे।

भाजपा होली गेट मंडल अध्यक्ष यशराज चतुर्वेदी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में आचार्य माखन लाल एवं आचार्य राधावल्लभ चतुर्वेदी द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया।

इस अवसर पर लोकसभा चुनाव सहसंयोजक मुकेश खंडेलवाल, महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजवीर चौधरी, विधानसभा संयोजक राजेश गुप्ता, वरिष्ठ नेता संजय गोविल, चेतन स्वरूप पाराशर, योगेंद्र चतुर्वेदी, मदन मोहन श्रीवास्तव, सुषमा अग्रवाल, पूजा चौधरी, सुरभि अग्रवाल, रामकिशन पाठक, रामदास चतुर्वेदी, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, लोकेश निषाद, राम रतन चौधरी, संजय शर्मा, अनुराग चतुर्वेदी, दीपांकर भाटिया, नितिन चतुर्वेदी, प्रदीप शर्मा, नीरज शर्मा, तुलसी गर्ग, अंकित चतुर्वेदी, युद्धपाल माहौर, उत्तम सिंह, गौरहरि अग्रवाल, जतिन अग्रवा, आदित्य पांडे आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं यमुना भक्त मौजूद रहे।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh