आगरा में आज पीएम मोदी की जनसभा, त्रिस्तरीय सुरक्षा, कई जगह रहेगा रूट डायवर्जन

REGIONAL

आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 अप्रैल को यहां कोठी मीना बाजार मैदान में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। सभा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रूट भी डायवर्ट रहेगा। कोठी मीना बाजार की ओर वाहन नहीं आ सकेंगे। गुरुवार की पूर्वाह्न से सभा समाप्त होने और प्रधानमंत्री का काफिला रवाना होने तक कोठी मीना बाजार की ओर आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।

जनसभा को लेकर पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ ने सभा स्थल पर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि सभा स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी। लोगों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। सभा स्थल से पहले पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोठी मीना बाजार मैदान में पहले भी तीन रैली को संबोधित कर चुके हैं। वे चौथी बार इस मैदान पर आ रहे हैं। मोदी की चुनावी सभा को लेकर यातायात विभाग ने मार्ग परिवर्तन किया है। इस दौरान कोठी मीना बाजार के आसपास रहने वाले सैकड़ों लोग वाहन लेकर निकल नहीं पाएंगे। उनको घरों में ही रहना पड़ेगा।

यह है रूट डायवर्जन

एसीपी ताज सुरक्षा/ यातायात सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे से सभा समाप्ति तक मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा।

इस दौरान एमजी रोड से कोठी मीना बाजार की ओर कलेक्ट्रेट तिराहा, सुभाष पार्क, पंचकुइयां, सेंट जोंस चौराहा से सिर्फ सभा में जाने वाले वाहनों को ही निकलने दिया जाएगा। शेष वाहन भगवान टाकीज होकर एनएच-19 से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

लोहामंडी चौराहे से जनसभा में आने वाले वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को कोठी मीना बाजार मैदान की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। वाहन सेन्ट जोन्स, एम.जी. रोड और बोदला चौराहा होकर जा सकेंगे।

बोदला चौराहे से जनसभा में आने वाले वाहनों के अलावा कोई वाहन लोहामण्डी चौराहे की तरफ नहीं जाएगा। सभी वाहन सिकंदरा, भावना टावर, एनएच-19 और एमजी रोड होकर जाएंगे।

मदिया कटरा तिराहे से जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़ अन्य वाहन लोहामण्डी चौराहे की तरफ नहीं जाएंगे। यह वाहन भावना टावर, अग्रसेन अश्व प्रतिमा, हरीपर्वत चौराहा, आरबीएस चौराहा और एमजी रोड होकर जाएंगे।

शाहगंज स्पीड कलर लैब तिराहा से जनसभा में आने वाले वाहनों के अलावा किसी भी वाहन को कोठी मीना बाजार कार्यक्रम स्थल की तरफ नहीं आने दिया जायेगा।

स्पीड कलर लैब तिराहा (शाहगंज) से जनसभा में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी वाहन को सत्तोलाला हलवाई की तरफ नहीं आने दिया जायेगा।

सीओडी तिराहा से रामनगर की पुलिया की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।

मारुति स्टेट चौराहा से जनसभा में आने वाले वाहनों के अलावा अन्य वाहनों को कोठी मीना बाजार रोड नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन अवधपुरी 100 फुटा रोड और बोदला होकर जाएंगे।

शंकरगढ़ की पुलिया से रामनगर की पुलिया और पृथ्वीनाथ फाटक की ओर वाहन नहीं जाएंगे। वाहनो को अल्बतिया, अवधपुरी 100 फुटा रोड होकर जाना होगा।

पृथ्वीनाथ फाटक से भोगीपुरा एवं शंकरगढ़ की पुलिया की तरफ वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

लोहामंडी से कोठी मीना बाजार कार्यक्रम स्थल की ओर, स्पीड कलर लैब (शाहगंज) से लाडली कटरा कोठी मीना बाजार एवं सत्तोलाला हलवाई की तरफ, स्पीड कलर लैब (शाहगंज) से भोगीपुरा और सोरों कटरा, भोगीपुरा से रूई की मण्डी एवं तहसील की तरफ, बारहखंभा रेलवे फाटक से रूई की मंडी की ओर एवं पचकुईया से सोरो कटरा, शाहगंज, जीआईसी मैदान और कोठी मीना बाजार की तरफ आटो, ई-रिक्शा, बैट्री रिक्शा आदि वाहन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे।

फतेहपुर सीकरी की ओर से जनसभा में आने वाली बसें पृथ्वीनाथ फाटक पर लोगों को उतार कर टाटानगर गेट से 100 मीटर आगे पथौली रोड के दोनों तरफ बसों को पार्क करेंगे।

फतेहपुर सीकरी से आगरा आने वाले वाहन पथौली नहर चौराहा और वायु विहार तिराहे से होकर जाएंगे।

वायु विहार तिराहे से पृथ्वीनाथ फाटक की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh