Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. टैक्सेशन बार एसोसिएशन, चार्टर्ड एसोसिएशन के कर अधिवक्ताओं एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट की एक संयुक्त बैठक आयकर अपीलीय अधिकरण में हुई। इसमें अधिकरण अकाउंट मेंबर रमित कोचर की कार्य प्रणाली, अधिवक्ताओं एवं टैक्स प्रैक्टिशनर्स के प्रति इनका असम्मानजनक व्यवहार, सरकारी विभाग के प्रति लगाव एवं दूसरे न्यायिक सदस्य अधिकरण से असहमति/मत भिन्नता पर चर्चा की गई। इनके द्वारा पारित निर्णयों से व्यापारियों, टैक्स प्रैक्टिशनर्स में काफी भय एवं रोष है।
पूर्व की नियुक्ति के शहरों मुम्बई, मद्रास एवं प्रयागराज में जानकारी करने पर पता चला है कि कही भी अकाउंट मेंबर रमित कोचर का व्यवहार संतोषजनक नहीं रहा हैं। पूरे हिंदुस्तान में 42 केस ऐसे पारित किए गए जिसमे दोनों न्यायिक सदस्यों की राय एकमत नहीं थी। जिसमें 22 केस रमित कोचर के द्वारा पारित किए गए हैं जो तीन सदस्यीय बेंच को ट्रांसफर किए गए हैं।
बैठक में सर्वसमति से निर्णय लिया गया कि जब तक रमित कोचर आगरा अधिकरण की बेंच में रहेंगे, तब तक कोई भी अधिवक्ता एक टैक्स प्रैक्टिशनर्स इनकी कोर्ट में उपस्थित नहीं होगा। इससे पूर्व रमित कोचर कि पोस्टिंग का विरोध आयकर अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से दिल्ली जाकर कर दिया गया है।
बैठक में संस्था के पूर्व अध्यक्षगणों में राजेन्द्र शर्मा, रूप किशोर अग्रवाल, अनिल सहगल, अनिल वर्मा, बृजेन्द्र सिंह बघेल, रजनी कांत, सुभाष अग्रवाल, पंकज गर्ग, नवीन गर्ग, अनुराग सिन्हा, अशरफ अली, राजीव चंदेल, नवनीत खंडेलवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, जितेंद्र गर्ग, अवनीश मिश्रा एवं सीए एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेश अग्रवाल, सर्वेश बाजपेई, प्रार्थना जालान, राजेश मेलहोत्रा, सुशील माहेश्वरी सहित अन्य शहरों के अधिवक्ता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित थे।
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025