Aligarh (Uttar Pradesh, India) । मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। कोरोना वायरस के दृष्टिगत लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन के लिए ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में अतिथि वक्ता इंटरनेशनल टेडएक्स स्पीकर मेजर मोहम्मद अली शाह ने विद्यार्थियों को जीवन में कभी भी हार नहीं मानने का मूल मंत्र दिया तथा बताया कि जीवन में कई बार असफलता का सामना करना पड़ता है पर कभी अपनी हार नहीं माननी चाहिए।
सपना किया पूरा
मेजर ने कहा कि हार से सीख लेकर आगे बढ़ने के लिए और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन की कई संघर्षपूर्ण घटनाओं को साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और उन्होंने अपना भारतीय थल सेना में अधिकारी बनने का सपना पूरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया।
ये थे मौजूद
ऑनलाइन सेमिनार की शुरुआत छात्रा प्रेक्षा शर्मा ने वेलकम नोट पढ़कर की। संयोजक संयुक्त निदेशक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट तथा एफ-टेल डॉ. धीरज कुमार गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय भविष्य में इस प्रकार के अन्य ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। उन्होंने मेजर मोहम्मद अली शाह का आभार व्यक्त किया। समन्वयन ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर लव मित्तल ने किया। इस दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डीन प्रो शिवाजी सरकार, एचआर डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. अनुराग शाक्य, डॉ.सिद्धार्थ जैन, मोहन माहेश्वरी, सोनी सिंह आदि के साथ मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. ए.के. मिश्रा उपस्थित थे।
- डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को हिंदी गौरव और राजे को इतिहास शिरोमणि सम्मान - April 24, 2025
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024