उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। इस सत्र से सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में कक्षाएं शुरू करने से पहले अन्य दुआओं के साथ विद्यार्थियों को राष्ट्रगान गाना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया है।
मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई बैठक में और भी कई फैसले लिए गए। मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं 14 से 27 मई के बीच कराने का निर्णय हुआ है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी और यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के वजह से कॉलेज खाली नहीं रहेंगे। इसलिए मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं मदरसों में ही कराई जाएंगी।
नए सत्र से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा
इसके अलावा मदरसा बोर्ड में अब से छह प्रश्नपत्रों की परीक्षा होगी। इसमें क्लॉस 1 से 8 तक के सिलेबस में दीनियात के अलावा हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्नपत्र होंगे। इसके अलावा हर मदरसे में शिक्षकों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया जाएगा। नए सत्र से छात्रों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
-एजेंसियां
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025