रमेश बिधूड़ी

Lok Sabha Election 2024 भाजपा ब्रज क्षेत्र चुनाव संचालन समिति की बैठक में बनी जोरदार रणनीति, दिल्ली से आए रमेश बिधूड़ी ने बताया कौन क्या करेगा

Election

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.  लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक पार्टी के ब्रज क्षेत्र कार्यालय जयपुर हाउस में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी उत्तर  प्रदेश के सह प्रभारी व दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी  ने भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया।

 चुनाव संचालन समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में नए रिकॉर्ड अबकी बार 400 पार  के साथ लगातार जीतने का संकल्प लिया गया। बैठक में रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यह जीत 2047 के विकसित भारत की नींव रखने वाली होगी।

रमेश बिधूड़ी ने कहा विकसित भारत का मतलब हर नौजवान को नौकरी, हर घर में नल, हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की व्यवस्था, हर व्यक्ति को अच्छी शिक्षा मिले, किसान को उसकी फसल की अच्छी कीमत मिले। उन्होंने कहा यह चुनाव 2047 के विकसित भारत की नींव रखने के लिए है दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए है , सशक्त समाज खड़ा करने के लिए है ।

बैठक में समिति के सभी विभागों के प्रमुख सह प्रमुखों के साथ पार्टी नेतृत्व ने 20 प्रकार के करणीय कार्य पर विस्तार से चर्चा की। रमेश बिधूड़ी ने कहा-  पहले हम पहचान बनाने के लिए चुनाव लड़े, फिर दूसरे नंबर पर आने के लिए, उसके बाद जीतने के लिए और अब हमें नए रिकॉर्ड के साथ लगातार जीतने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

उत्तराखंड के रुद्रपुर की चुनावी जनसभा में पीएम मोदी बोले, तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा

चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारीयों को समझाते हुए रमेश बिधूड़ी ने कहा ब्रज क्षेत्र के चुनाव संपन्न होने में सिर्फ एक माह का समय बचा है। हर विभाग के साथ हमें बूथ स्तर पर समीक्षा करनी है। लाभार्थी मतदाताओं से संपर्क करना है। हर बूथ पर नुक्कड़ सभा करनी है। युवा और महिला मतदाताओं का सम्मान करना है।

बैठक में बूथ प्रबंधन, नामांकन सभा, रेडियो सभाओं और रोड शो की तैयारियों पर भी विचार विमर्श किया गया। रमेश बिधूड़ी ने कहा अब समय कम है। बूथ मैनेजमेंट को मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है। बैठक में चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख कार्यों पर भी चर्चा हुई।

इनकी रही सहभागिता

ब्रज क्षेत्र चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी व पूर्व सांसद  दिल्ली रमेश बिधूड़ी, MLC विजय शिवहरे, क्षेत्रीय महामंत्री नागेंद्र सिकरवार, सुरेंद्र गुप्ता एडवोकेट, हेमंत राजपूत, सुरेंद्र गुप्ता, हेमेंद्र शर्मा, अवधेश रावत, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवल तिवारी, वीरेंद्र अग्रवाल, प्रदीप चौहान,  गौरव आर्य, राहुल चौधरी, गौरव राजावत, विकास गुप्ता, अशोक पिपल, विजय सामा, अजय अवागढ़, मनीष गौतम, मनोज राघव, कुलभूषण गुप्ता, ब्रज क्षेत्र पदाधिकारी, विभाग संयोजक, विस्तारक सहित जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे।

Lok Sabha Election 2024 ‘अबकी बार 400 पार’ की गूंज के साथ आगरा लोकसभा केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समारोह बहुत कुछ कह गया

Dr. Bhanu Pratap Singh