Mathrua (Uttar Pradesh, India)। उत्तर प्रदेश में मनचले कितने बेखौफ हैं इसकी बानगी देखने को मिली मथुरा में। तीन मनचलों ने एक महिला दरोगा के साथ छेड़छाड़ कर दी। महिला दरोगा ने अपने साहस का परिचय देते हुए एक मनचले को पकड़ लिया। दो मनचले भाग जाने में कामयाब हो गए। पुलिस ने तीनों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये है मामला
लॉक डाउन 4.0 में जहां लोग घरों मैं कैद हैं वही कुछ रियायत लोगों की परेशानियों को देखते हुए जिले में जरुरी सामान के लिए बाजार खोले गए। एक बाइक पर दो लोगों के एक साथ चलने पर पाबंदी है। मथुरा के कोतवाली क्षेत्र में बाइक पर सवार तीन युवकों ने रास्ते में जाती हुई एक महिला दरोगा का पीछा किया। स्कूटी सवार महिला दरोगा से छेड़खानी करना शुरू कर दिया। रास्ते में महिला दरोगा द्वारा स्कूटी को रोककर बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ लिया। दो युवक भागने में कामयाब हो गए। महिला दरोगा ने साहस का परिचय देते हुए एक युवक को दबोच कर रखा। अधिकारियों को सूचना दी।
क्या कहा पुलिस ने
पुलिस युवक को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले आयी और फरार युवकों की पूछताछ कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए सीओ सिटी आलोक दुबे ने बताया कि थाना गोविंद नगर में कार्यरत पुलिसकर्मी सरकारी काम से जा रही तभी भूतेश्वर के पास तीन बाइक सवारों ने अश्लील कमेंट किए। पुलिस ने मौके से एक मनचले को गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।