शास्त्रीपुरम में हुआ कार्यक्रम, 400 मीटर लम्बी सड़क का शिलान्यास
मेयर ने स्वयं को आगरा की सेविका बताया, नालों के लिए 55 करोड़ स्वीकृत
बाजार में कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं, पॉलीथिन में सामान न लें
आगरा को नम्बर वन बनाने की चिंता, शास्त्रीपुरम के लिए नई योजना
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक में पानी की टंकी के पास आरसीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान ढोल बजता रहा। इससे पूर्व महापौर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी और फिर लघु सभा में अपने मन की बात सुनाई।
यह सड़क ए ब्लॉक में पानी की टंकी के पास से चाहर एसटीडी तक बनाई जाएगी। इस समय सड़क का बुरा हाल है। शास्त्रीपुरम जन सेवा समिति आगरा (पंजीकृत) की ओर से सड़क बनाने की मांग की जा रही थी। इस काम में मुख्य रूप ले डॉ. लाखन सिंह, देवेंद्र सिंह परमार, राजवीर सिंह, भजनलाल प्रधान, तरुण कुमार ने भागदौड़ की थी। महापौर ने शुभता का प्रतीक नारियल क्षेत्रीय पार्षद प्रवीणा राजावत के हाथों फुड़वाने की बात कही। अंततः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी भारत भूषण ने नारियल फोड़ा।
इसके साथ ही जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। लड्डू वितरित किए गए। भारत माता की जय, बांके बिहारी लाल की जय और श्री राधे की गूंज की गई। यह सड़क 400 मीटर लम्बी है।
माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर मन की बात सुनाते हैं। महापौर ने आम जनता के साथ मन की बात शास्त्रीपुरम में सुनी। पार्षद प्रवीणा राजावत, भजनलाल प्रधान आदि ने स्वागत किया।
To read Dr Bhanu Pratap Singh books please Click this link on WhatsApp:
इस मौके पर जय श्रीराम की गूंज के बीच महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने कहा- हमारे प्रधानमंत्री जी मन की बात में हर वर्ग की चिंता करते हैं। हमारे पास आज ऐसी सरकार है जो हर वर्ग के बारे में सोचती है। प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 500 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ है। यह इसलिए हुआ कि केंद्र में हमारे पास ऐसी सरकार है और ऐसा सेवक है जिसने हिंदू सनातनियों की चिंता की है। जो काम हुआ है वह हम सनातनियों के लिए इतिहास बन चुका है। 2014 से जब से भाजपा की सरकार आई है, तभी से सरकार की पारदर्शिता जनता के पास है। सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है।
महापौर ने कहा- जहां तक नगर निगम की बात है तो बहुत सारी योजनाएं सरकार ने आगरा के लिए दी हैं। आपने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है जो पहले कभी नहीं मिला है। इतने बड़े मार्जिन से मुझे आगरा की सेविका के रूप में चुना है। शास्त्रीपुरम में बहुत सारे काम होना बाकी हैं। कई लोग फोन से सीवर, लाइट, नाले की पानी की शिकायत करते हैं। यहां पानी भर जाता है। मेरा काम है मैं तन-मन-धन से आप लोगों की सेवा करूँ।

श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने कहा कि नालों के पानी की निकासी के लिए 55 करोड़ की योजना बनाई गई है। ऐसे नालों की मरम्मत करेंगे, जिनकी 20 साल से मरम्मत नहीं हुई है। जब शास्त्रीपुरम बना था तो कहा गया था कि आगरा का सबसे अच्छा इलाका होगा। न जाने क्या हुआ कि यह गड्ढे में जाने लगा। हम दोबारा शास्त्रीपुरम के लिए नई योजना बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार जनमानस की जितनी चिंता करती है, उसी तरह से मैं भी आगरा को नम्बर वन बनाने की चिंता कर रही हूँ।
महापौर ने कहा- आपसे प्रार्थना है कि जब सब्जी खरीदने जाएं तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं। आगरा को पॉलीथिन मुक्त करना है। नगर निगम में 23 लाख वोटर हैं। सब्जी वाला भैया पांच थैलियां देता है, जिससे प्रदूषण होता है। थैला लेकर जाएं तो पॉलीथिन में सामान न लें। इससे हमारा आगरा प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा। हमारी सरकार पर ऐसे ही आशीर्वाद बनाकर रखें ताकि हम आपकी सेवा कर सकें।
भाजपा के वरिष्ठ नता मनोज बघेल के संचालन में हुए कार्यक्रम में हर्ष दिवाकर, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय भदौरिया, शास्त्रीपुरम जन सेवा समिति के सचिव डॉक्टर भानु प्रताप सिंह, डॉक्टर लाखन सिंह, अजय सिकरवार, राहुल जैन, राजेश राजावत, सुनील शर्मा, तरुण कुमार, सीताराम फौजी, राजकुमार चाहर, सुनील शर्मा, राजवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह परमार, भगवान दास, रविंद्र सिंह, मनीष, प्रकाश करीरा, पदम सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा, रवींद्र सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, डीएस कुशवाहा एडवोकेट, रेखा सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

- “IVF is Not the Last Resort – Boost Your Fertility Naturally,” Says Holistic Wellness Expert - March 12, 2025
- Candor IVF Center’s unique initiative on Women’s Day: Free Pap smear tests for women - March 12, 2025
- होली पर सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकलें… योगी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान - March 12, 2025