Agra News: नाबालिग से बिकवाई जा रही थी शराब, मानव तस्करी निरोधक यूनिट ने किया रेस्क्यू – Up18 News

नाबालिग से बिकवाई जा रही थी शराब, मानव तस्करी निरोधक यूनिट ने किया रेस्क्यू

Crime

 

आगरा: मानव तस्करी निरोधक यूनिट ने रविवार की रात को छापा मारकर शराब के ठेके से एक बालक को रेस्क्यू किया। ठेके पर इस 13 वर्षीय बालक से अंग्रेजी शराब बिकवाई जा रही थी। उसे 100 रुपये रोज पर रखा गया था। दुकान पर मिले सेल्समैन अेाम प्रकाश के विरुद्ध सदर थाने में अभियोग दर्ज कराया गया है। बालक को बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया।

मानव तस्करी निरोधक यूनिट द्वारा बाल श्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यूनिट को सदर थाना क्षेत्र में ईदगाह बस स्टैंड के सामने अंग्रेजी शराब ठेके पर 13 वर्षीय बालक से काम कराने की जानकारी मिली थी। रविवार की रात को यूनिट ने छापा मारा। सेल्समैन ओम प्रकाश निवासी कौलक्खा देवरी रोड से पूछताछ करने पर पता चला कि कि अनुज्ञापी राजकुमारी शिवहरे निवासी बाग फरजाना हैं। उसका मैनेजर जितेंद्र सिंह निवासी बरौली अहीर ताजगंज है।

पुलिस ने दुकान के अंदर से 13 वर्षीय बालक को रेस्क्यू किया। बालक ने बताया कि वह शाहगंज का रहने वाला है। यहां पर 20 दिन से ओम प्रकाश ने काम करने को रखा था। वह उसे 100 रोज देता है। प्रभारी निरीक्षक मानव तस्करी निरोधक यूनिट इकबाल हैदर ने ओम प्रकाश के विरुद्ध सदर थाने में अभियोग दर्ज कराया है। बालक को चाइल्ड लाइन के माध्यम से बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया। उसने बालक के परिवारीजनों को भी बुलाया।

Dr. Bhanu Pratap Singh