आगरा: गर्लफ्रेंड ने प्रेमी के शौक पूरा कराने के लिए अपनी दादी को नींद की गोली खिलाकर उनका एटीएम कार्ड ले लिया। प्रेमी के अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर दिए और ज्वैलरी लेकर फरार हो गई। पता चलने पर दादी ने पोती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना लोहामंडी की रहने वाली बुजुर्ग महिला सुनीता अरोरा ने कहा कि वह अपने भाई के साथ लोहामंडी में रहती हैं। साथ में शास्त्रीपुरम में रहने वाले भतीजे की बेटी भी तीन माह से रह रही थी। वह किसी विशु त्यागी नाम के लड़के से प्यार करती है। जनवरी में वह घर से नकदी लेकर प्रेमी के साथ भाग गई थी। पन्द्रह दिन बाद वापस आ गई। परिजनों ने तब इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की। इसके कारण भतीजे ने तीन महीने पहले अपनी बेटी को हमारे पास रहने के लिए भेज दिया। अब दूसरी बार भी वह प्रेमी के साथ भाग गई।
बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसकी पोती और उसका प्रेमी उन्हें धमकी देता है और प्रताड़ित करते हैं। विगत 25 मई को उनकी तबीयत खराब थी तो पोती ने बहाने से नींद की गोली देकर सुला दिया। अलमारी में रखा एटीएम कार्ड निकाल लिया। एक जून को एटीएम से प्रेमी विशु त्यागी के खाते में 93 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
अलमारी से करीब चार तोले के आभूषण भी चुरा कर प्रेमी को दे दिए। जब वह किसी काम से बैंक गई तो स्टेटमेंट में उन्हें पैसे किसी विशु त्यागी के खाते में ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। घर आकर देखा तो गहने भी गायब मिले। पीड़ित महिला ने दो जून को अपनी पोती के खिलाफ थाना लोहामंडी में तहरीर दी। तीन जून को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
- UP Police की काली करतूत सीसीटीवी में हुई कैद, युवक की बाइक में तमंचा रखा - September 28, 2023
- एशियन गेम्स: निशानेबाज ईशा सिंह ने जीता सिल्वर, भारत के पदकों की संख्या हुई 21 - September 28, 2023
- अमेरिका का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, जिसके 13 तीर्थ हैं - September 28, 2023