आगरा की हवा लगातार ज़हरीली होती जा रही है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही ऑटोमेटिक मॉनिटरिंग स्टेशनों के आंकड़ों से कथित छेड़छाड़ पर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) को फटकार लगा चुका है और नोटिस भी जारी कर चुका है। अब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में दाखिल किए गए हलफनामे में ताज ट्रेपेजियम जोन (टीटीजेड) अथॉरिटी के चेयरमैन शैलेंद्र कुमार सिंह ने स्वीकार किया है कि शहर में प्रदूषण बढ़ा है।
एनजीटी में एयर एक्शन प्लान पर दायर याचिका संख्या 680/2023 में टीटीजेड की ओर से दाखिल हलफनामे में 6 ऑटोमेटिक एयर मॉनिटरिंग स्टेशनों के पाँच साल के आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं। इन आंकड़ों की विश्वसनीयता पर सुप्रीम कोर्ट पहले ही सवाल उठा चुका है। हलफनामा बताता है कि हालांकि लंबे समय में प्रदूषण घटने के दावे किए गए, लेकिन वर्ष 2023 की तुलना में 2024–25 में कई महीनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है।
जनवरी छोड़कर बाकी महीनों में बढ़ा एक्यूआई
हलफनामे के अनुसार इस साल केवल जनवरी में प्रदूषण कम हुआ, इसके बाद लगातार महीनों में प्रदूषण के तत्वों में वृद्धि दर्ज की गई। वर्ष 2023 के मुकाबले 2025 में आठ में से पाँच महीनों में एक्यूआई बढ़ा है।
नवंबर में हवा की स्थिति चिंताजनक
नवंबर माह में यूपीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार:
2 दिन हवा अच्छी रही
24 दिन मध्यम श्रेणी में रही
4 दिन हवा बेहद खराब दर्ज की गई
पर्यावरणविदों ने सवाल उठाया है कि आगरा में दो दिन हवा बेहद खराब रहने के बाद अचानक एक्यूआई अच्छा दिखाया जाना संदिग्ध है। उनका आरोप है कि GRAP लागू करने से बचने के लिए आंकड़ों से छेड़छाड़ की जा रही है, जबकि गूगल, स्मार्ट सिटी और निजी एक्यूआई उपकरणों के आंकड़े बिल्कुल अलग हैं।
पर्यावरणविदों के आरोप
सुमीत रमन, याचिकाकर्ता ने कहा “प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े वास्तविकता से मेल नहीं खाते। गूगल व अन्य सेंसर अलग आंकड़े दिखाते हैं। हमने टीटीजेड के हलफनामे पर आपत्ति दर्ज की है।”
डॉ. शरद गुप्ता, पर्यावरणविद ने कहा “आगरा में सेंसरों पर पानी का छिड़काव कर एक्यूआई घटाकर दिखाया गया। जब तक असली आंकड़े नहीं मिलेंगे, हम बचाव कैसे कर पाएंगे?”
डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ, पर्यावरणविद ने कहा “प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बीमारी छिपा रहा है। हवा बेहतर बताई जाती है लेकिन अस्थमा और सांस के रोगियों की बढ़ती संख्या इन दावों की पोल खोल रही है।”
पाँच साल के एक्यूआई आंकड़े
माह 2023 2024 2025
जनवरी 88 121 93
फरवरी 55 72 78
मार्च 58 71 92
अप्रैल 70 70 110
मई 73 79 92
जून। 76 61 76
जुलाई 55 38 45
अगस्त 79 31 58
सितंबर। 74 42 78
अक्तूबर 108 95 115
नवंबर। 143 141 159
आंकड़े साफ बताते हैं कि आगरा की हवा साल दर साल ज्यादा प्रदूषित हो रही है। सुप्रीम कोर्ट की नाराज़गी के बाद अब एनजीटी में भी मामला गंभीर मोड़ ले चुका है। शहर के पर्यावरणविद मांग कर रहे हैं कि बोर्ड पारदर्शी आंकड़े जारी करे, ताकि वास्तविक स्थिति सामने आए और प्रभावी कार्रवाई हो सके।
साभार – मीडिया रिपोर्ट्स
- अटल जन्मशताब्दी पर आगरा बना राष्ट्रवाद का रंगमंच, नगर निगम में उमड़ा जनसैलाब, मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा का युवाओं को संदेश - December 30, 2025
- Agra News: कविता, चित्र और संस्कृति के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण: नगर निगम में युवाओं संग गूंजे राष्ट्रनिर्माण के संदेश - December 30, 2025
- आगरा–जयपुर हाईवे पर दौड़ता ट्रक बना आग का गोला, चालक और सहायक ने कूद के बचाई जान - December 30, 2025