सौदेबाजी के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर किया सस्पेंड
आगरा (किरावली)। जनपद की सदर तहसील अंतर्गत गांव मिढ़ाकुर पर तैनात लेखपाल जयकिशोर निगम द्वारा की जा रही सौदेबाजी का वीडियो मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर लेखपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
बताया जाता है कि लेखपाल का वायरल वीडियो कार में साथ बैठे हुए किसी किसान से सौदेबाजी का था। किसान द्वारा पहले 35 हजार देने का हवाला दिया जा रहा था, इसके बावजूद लेखपाल द्वारा अतिरिक्त रूप से 15 हजार मांगे जा रहे थे। इसके बाद किसान के भड़कने की आवाज़ें आ रही थी। उधर लेखपाल की सौदेबाजी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने लग गया। प्रशासनिक महकमा वीडियो की सच्चाई जानने में जुट गया।
जानकारी के अनुसार वीडियो पुराना बताया जा रहा है। उधर डीएम नवनीत चहल द्वारा वीडियो का संज्ञान लेने के बाद दोपहर होते होते सस्पेंड के आदेश जारी कर दिए। लेखपाल के खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए हैं।
विधायक ने भी शिकायत कर कार्रवाई की उठायी थी मांग
बता दें कि लेखपाल जयकिशोर निगम का विवादों से पुराना नाता रहा है। विगत में ग्रामीणों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोला था। हाल ही में विधायक चौधरी बाबूलाल ने भी डीएम को लिखित शिकायत देकर लेखपाल पर अवैध वसूली करने और ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025