मानव एकता दिवस पर निरंकारी भक्तों ने आगरा के निरंकारी सत्संग भवन पर 201 यूनिट रक्तदान किया
रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए – संत निरंकारी मिशन
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. मानवता की सेवा में प्रतिपल समर्पित हो हमारा जीवन, ऐसी ही भावना से युक्त जीवन हम सभी ने जीना है’ यह उद्गार सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर आशीर्वाद के रूप में सम्पूर्ण विश्व को दिए गए |
इसी श्रृंखला में आगरा के निरंकारी सत्संग भवन वेस्ट अर्जुन नगर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आगरा जोन की जोनल इंचार्ज एच के अरोरा की अध्यक्षता में एस एन मेडिकल कॉलेज की ब्लडबैंक इंचार्ज डॉ. नीतू चैहान के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने 171 यूनिट रक्तदान करवाया। जिला अस्पताल के डॉ. विनय बंसल के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने 30 यूनिट रक्तदान करवाया।
जोनल इंचार्ज एच के अरोरा ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और राजपिता रमित की प्रेरणा से सम्पूर्ण विश्वभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आज का कार्यक्रम बाबा गुरबचन सिंह के जीवन एवं उनकी शिक्षाओं से हमें प्रेरणा लेते हुए मानवता की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना है।
युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह ने आध्यात्मिक जागृति के माध्यम से आपसी भाईचारे एवं मिलर्वतन का विश्वभर में संदेश दिया। साथ ही सेवा के पुंज, समर्पित गुरु-भक्त चाचा प्रताप सिंह एवं अन्य भक्तों को भी इस दिन स्मरण किया जाता है। ‘मानव एकता दिवस’ के अवसर पर प्रतिवर्ष जहाँ संपूर्ण देश में सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, वहीं विशेषतः रक्तदान शिविरों की विशाल श्रृंखला का आरम्भ होता है जो वर्ष भर निरंतर चलता रहता है।
कार्यक्रम में केंद्रीय ज्ञान प्रचारक माता कान्ता महेंद्रू एवं निरंकारी सेवादल के क्षेत्रीय संचालक महेश चौहान के नेतृत्व में समस्त सेवादल के भाई बहनों ने रक्तदान कराया। सभी रक्तदाताओं को जलपान एवं फलहार कराकर अपने गंतव्य को विदा किया।
इस अवसर पर कमला नगर शाखा की मुखी जयश्री करमचंदानी, ज्ञान प्रचारक अमन महेन्द्रू, स्वास्थ्य सेवा के सचिव उमेश सिंह, डॉ. प्रमोद, डॉ. निशा त्यागी, डॉ. प्रेम सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खेरिया हवाई अड्डे पर भाजपा नेता स्वीटी कालरा ने कही ऐसी बात कि पीएम मोदी मुस्करा कर रह गए
- एफमेक के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए गोपाल गुप्ता, महासचिव प्रदीप वासन - August 20, 2025
- जैन श्वेताम्बर पर्युषण महापर्व का शुभारंभ: जैन स्थानक महावीर भवन में बह रही है धर्म, तप और ज्ञान की त्रिवेणी - August 20, 2025
- लोकसभा से पास हुआ ऑनलाइन गेमिंग बिल, नियम तोड़ने पर 3 साल की जेल ₹1 करोड़ तक का जुर्माना - August 20, 2025