dr neharika malhotra

हॉलीवुड सेलिब्रिटी एंजेलिना जॉली से सीखें महिलाएं, कैंसर इलाज के लिए ब्रेस्ट रिमूव कराकर फिर बनवाए

HEALTH

लुक इन टू द फ्यूचर‘, ऑब्स गायनी, वूमन हैल्थ रीजनरेटिव गायनेकोलॉजी एंड जेनेटिक्स सम्मेलन में आखिरी दिन कई विषयों पर चर्चा, स्टेम सेल से मुमकिन है लाइलाज रोगों का इलाज

 

Agra, Uttar Pradesh, India.  आगरा में आयोजित इंडियन सोसायटी ऑफ एस्थेटिक एंड रीजनरेटिव मेडिसिन (इनसर्ग) के लुक इन टू द फ्यूचर सम्मेलन में उन रोगों के इलाज पर चर्चा हुई, जिनके इलाज में मौजूद व्यवस्था नाकाम हो रही है। विशेषज्ञों ने कहा कि स्टेम सेल थैरेपी निराशा में आशा की तरह है। इससे निकट भविष्य में कई तरह की लाइलाज

 

मुंबई के टाटा मैमोरियल सेंटर से आए डॉ. गौरव नरूला ने बताया कि स्टेम सेल थैरेपी मेडिसिन क्षेत्र में एक तेजी से विस्तार करने वाली शाखा है, क्योंकि हम गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए उन्हें चुनिंदा रूप से संशोधित बीमारियों का इलाज हो सकेगा, जिसमें महिलाओं के कई कैंसर भी शामिल हैं। विस्तारित और पुनरव्यवस्थित करना सीखते हैं, जिन्हें अब तक लाइलाज माना जाता था या नाउम्मीदी के साथ इलाज किया जाता था। इसमें आनुवांशिक रूप से संशोधित टी सेल्स का उपयोग कैंसर को लक्षित करने के लिए किया जा सकता है। मुंबई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और टाटा मैमोरियल के एक संयुक्त शोध की मानें तो सेल ल्यूकेमिया और लिम्फोमास पर निर्देशित एक स्वेदशी रूप से विकसित सीएआर टी सेल उत्पाद अब टीएमसी में नैदानिक परीक्षणों से गुजर रहा है। इससे कई और सेल थैरेपी विकसित करने का रास्ता खुल गया है। चिकित्सा के इस तेजी से घूमते और रोमांचित क्षेत्र में अगला कदम उठाने के लिए अब हमारे पास बुनियादी ढांचा, क्षमता, तकनीकी जानकारी और विशेषज्ञों का समूह है। कई अन्य केंद्र भी विभिन्न रूपों में सेल और जीन थैरेपी का अनुसरण कर रहे हैं, हम इसे तेजी से भारत में उपचार का हिस्सा बनाने के लिए तैयार हैं।

 

महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर में मेडिकल ओंकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि 10 से 15 फीसद तक कैंसर जेनेटिक हो सकते हैं। ब्रेस्ट कैंसर के लिए यह रिस्क 50 से 80 जबकि ओवेरियन कैंसर के लिए यह रिस्क 30 से 40 फीसद तक हो सकता है। इसके लिए ब्रेका वन, ब्रेका टू जांचें कराई जाती हैं। म्यूटेशन मिलने पर परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच कराई जाती है ताकि इसकी आनुवांशिकता का पता लग सके। परिवारीजनों को काउंसलिंग के लिए तैयार किया जाता है। हॉलीवुड सेलिब्रिटी एंजेलिना जॉली के केस में भी यही हुआ था। उन्हें जब कैंसर की आनुवांशिक मौजूदगी का पता लगा तो उन्होंने बिना किसी बीमारी के ही अपने दोनों ब्रेस्ट रिमूव करा दिए, बाद में इन्हें री कंस्ट्रक्ट कराया।

dr narendra malhotra
dr Jaideep Malhotra, dr narendra malhotra

यूएई कीं डॉ. रूबी रूपराय ने बताया कि रेडियोफ्रीक्वेंसी और लेजर तकनीकों का उपयोग करने वाली एनर्जी डिवाइसिज ने वजाइना संबंधी कई रोगों, यूरिनरी स्ट्रेस आदि को दूर करने में काफी मदद की है। यह तकनीकें और भी तेजी से बढ़ रही हैं। यह एक तरह से एनर्जी आधारित उपचार, नॉन सर्जिकल प्रक्रियाएं हैं जिसमें हीट का उपयोग किया जाता है। कोलेजन, रक्त वाहिकाओं, टाइटनेस और ल्यूब्रिकेशन को बढ़ाना होता है। केगेल और पेल्विक एक्सरसाइज से वजाइना की मांसपेशियों को मजबूत किया जा सकता है।

 

डॉ. सवाना चैंगथम ने महिलाओं के संपूर्ण सौंदर्य, कायाकल्प और निजी रोगों के समाधान पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ. प्रभु मिश्रा ने पीआरपी और स्टेम सेल आधारित उपचार विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि पुनर्योजी चिकित्सा में इस पद्धति को बहुत आशा से देखा जा सकता है। यह गंभीर चोटों या पुरानी बीमारियों, उतकों या अंगों के पुनः काम करने लायक बनाने का एक तरीका है। क्षतिग्रस्त उतकों की मरम्मत और पुनस्र्थापना की जा सकती है। आगरा  डॉ. परिणीता बंसल ने कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी के बारे में विस्तार से बताया।

 

आयोजन अध्यक्ष व उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ. जयदीप मल्होत्रा, इनसर्ग की अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. रागिनी अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. लीला व्यास, सचिव डॉ. प्रीति जिंदल, डॉ. मिलिंद शाह, डॉ. तनुजा उचिल, आयोजन समिति के डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, डॉ. मंदानिकी प्रधान, डॉ. जेबी शर्मा आदि मौजूद थे।

 

शर्म और झिझक छोड़ें, बात करें

सोसायटी की उपाध्यक्ष व उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि महिलाओं की लडाई पहले खुद से है। उन्हें शर्म और झिझक त्यागनी होगी, क्योंकि उन्हें स्वस्थ रहना है। न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने परिवार, अपने बच्चों के लिए भी। देखा गया है कि अक्सर महिलाएं जब अपने गायनेकोलॉजिस्ट के पास जाती हैं तो काफी सवालों के जवाब झिझक कर गलत देती हैं। भले ही आप उनसे बातें छुपाती हैं, लेकिन आपको बता दें कि आपके डॉक्टर को सबकुछ पता है।

 

आधुनिक इलाज मौजूद है पर पता नहीं

सोसायटी के अध्यक्ष व उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि ऐसे रोगों से निपटने के लिए तकनीक काफी आगे बढ़ गई है। इलाज मौजूद है लेकिन लोगों को पता नहीं है, क्योंकि वे इस बारे में बात ही नहीं करते। ऐसी ही एक तकनीक है फैमिलिफट लेजर सिस्टम, जिससे तीन या चार सिटिंग में इनमें से कई रोगों को खत्म किया जा सकता है। कोई सर्जरी नहीं, कोई डाउनटाइम नहीं, कोई दवा नहीं, कोई दर्द नहीं। उत्तर भारत में आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में फिलहाल यह तकनीक उपलब्ध है। यह कोई सर्जिकल प्रोसेज नहीं है और कई मामलों में 95 प्रतिशत तक सफलता दर दर्ज की गई है। यूं कहें कि महिलाओं की गुप्त समस्याओं का निवारण अब लेजर उपचार द्वारा संभव है।

 

यह हुई कार्यशालाएं

वहीं सम्मेलन के आखिरी दिन कई कार्यशालाएं और लाइव प्रस्तुतीकरण हुए। डॉ. रत्ना डी पुरी, डॉ. वैनी थापर, डॉ. अश्विनी काले के निर्देशन में जेनेटिक टेस्ट और केस डिस्कशन पर खुली चर्चा हुई। डॉ. नीहारिका मल्होत्रा, डॉ. मंजीत मेहता, डॉ. आराधना द्विवेदी, डॉ. सरिता दीक्षित, डॉ. अश्विनी मोहनदास, डॉ. अनुश्री पांडे, डॉ. सोनाली गुप्ता, डॉ. अनुपम गुप्ता, बॉलीवुड फेम ब्यूटीशियन नीलम गुलाटी, डॉ. देबाशीष सरकार, डॉ. मनिंदर आहूजा, डॉ. रश्मि चाहर, आदि ने वर्कशॉप और लाइव डेमोस्ट्रेशन किए।

Dr. Bhanu Pratap Singh