SBI क्लर्क भर्ती की तैयारी कर रहे या बैंक में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय स्टेट बैंक SBI ने देश भर में स्थित अपने विभिन्न सर्किल में स्थित शाखाओं में क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोशिएट्स (जेए) के कुल 5008 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि बुधवार 7 सितंबर से शुरू कर दी है।
क्लर्क के पदों पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 सितंबर है। ऐसे में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से SBI क्लर्क नोटिफिकेशन 2022 डाउनलोड कर सकते हैं और सीधे SBI क्लर्क ऑनलाइन अप्लीकेशन 2022 पेज पर जा सकते हैं।
बैंक द्वारा एसबीआइ क्लर्क भर्ती 2022 अधिसूचना (सं.CRPD/CR/2022-23/15) मंगलवार 6 सितंबर को जारी की गई।
SBI क्लर्क आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
उम्मीदवारों को SBI क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अप्लीकेशन पेज पर पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना आवेदन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
आवेदन से पहले जानें योग्यता
भारतीय स्टेट बैंक में क्लैरिकल कैडर के जूनियर एसोशिएट्स के पदों पर भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
साथ ही उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2022 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 2002 के बाद और 2 अगस्त 1994 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
- केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा, जनसंदेश टाइम्स अखबार के अवॉर्ड आगरा के पदमश्री, शिक्षाविदों को दिया बड़ा काम - September 28, 2025
- NTPC ने शुरू की रिक्त 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया - December 14, 2023
- यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से - December 13, 2023