केरल के वायनाड में मेप्पाडी के पास मंगलवार को भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या 84 तक जा पहुंची है. केरल सरकार में मंत्री एमबी राजेश ने बताया है कि अब तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और ये संख्या इससे ज़्यादा हो सकती है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 250 लोगों को बचा लिया गया है.
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि भूस्खलन की घटना मंगलवार तड़के दो-तीन बजे की है.
इससे पहले वीना जॉर्ज ने कहा- 24 लोगों के शव अस्पतालों तक पहुंचाए गए हैं, दर्जनों लोग घायल हैं. वायनाड के अस्पतालों में मेडिकल संबंधी ज़रूरी दवाएं पहुंचाई जा रही हैं. भूस्खलन में बड़ी संख्या में लोगों के फँसे होने की आशंका है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
वन मंत्री एके सासीनद्रन के अनुसार भूस्खलन में कितने लोग फँसे हैं, इसकी संख्या फ़िलहाल बता पाना मुश्किल है.
एनडीआरएफ, कन्नूर डिफेंस सिक्योरिटी कोर और एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर बचाव कार्य में जुटे हैं मगर बारिश के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं.
मुख्यमंत्री विजयन के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि भूस्खलन वाली जगह तक पहुंचने के लिए सेना से एक अस्थायी पुल बनाने में मदद करने के लिए कहा गया है. केरल में बीते दिनों में कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. इन जगहों में मुंडक्कई, अट्टामाला और कुंहोम जैसे इलाके भी शामिल हैं.
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राहुल गांधी ने क्या कहा
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने वायवाड में रेक्स्यू ऑपरेशन शुरू करने से संबंधित निर्देश दिए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने पिनराई विजयन से भी बात की है.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि जो लोग भूस्खलन में मारे गए हैं, उनके परिवारों को दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे. घायलों को 50 हज़ार रुपए दिए जाएंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस घटना पर दुख जताते हुए घायलों को स्वस्थ होने और रेक्स्यू ऑपरेशन के सफल होने की कामना की.
वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”वायनाड में हुए भूस्खलन से व्यथित हूँ. जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मैं दुख व्यक्त करता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि जो लोग अब भी फँसे हैं, उन्हें जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.” राहुल गांधी ने पिनराई विजयन और वायनाड के ज़िलाधिकारी से भी बात की है.
राहुल गांधी ने कंट्रोल रूम बनाने की गुज़ारिश करते हुए कहा कि राहत कार्य में अगर कोई ज़रूरत हो तो हमें बताएं. राहुल ने यूडीएफ़ कार्यकर्ताओं से बचाव कार्य में मदद करने की अपील की है.
प्रियंका गांधी ने भी भूस्खलन की घटना पर दुख जताया है. वायनाड की सीट राहुल गांधी के छोड़ने के बाद प्रियंका गांधी इस सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.
पीएम मोदी ने भी केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया करवाने की बात कही है. केरल सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. केरल के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से 30 जुलाई को वायनाड, कोझीकोड, मल्लापुरम, कन्नूर में रेड अलर्ट जारी किया है.
जारी किए हेल्पलाइन नंबर
मौसम विभाग की ओर से इन इलाक़ों में 24 घंटे में 204 एमएम की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. केरल के कुछ दूसरे इलाक़ों में बारिश को लेकर ओरेंज, येलो अलर्ट जारी किया गया है. केरल के आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से भूस्खलन संभावित जगहों से दूर रहने के लिए कहा है.
वायनाड केरल का पहाड़ी इलाक़ा है और यहां पर्यटकों की बड़ी संख्या घूमने जाती रही है. कोझीकोड एयरपोर्ट से वायनाड की दूरी करीब 86 किलोमीटर है.
वायनाड कर्नाटक के कोडागू और मैसूर ज़िले से उत्तर और तमिलनाडु के नीलगिरी ज़िले से उत्तर पूर्व में है. अतीत में भी वायनाड में कई भूस्खलन आए हैं.
Compiled by up18News
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025