- श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और आगरा विकास मंच मिलकर करेंगे ये काम
- विकलांगों को तकनीकी प्रशिक्षण दे रोजगार शुरू कराएंगे ताकि किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े
- स्व. अशोक जैन सीए और डीआर मेहता ने 2019 में इच्छा व्यक्त की थी
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. आगरा विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष और समाजसेवी स्व. अशोक जैन सीए महावीर विकलांग के संस्थापक डी.आर.मेहता ने जनवरी, 2019 में दादाबाड़ी में दिव्यांग सहायता शिविर लगाया था। यह देश का सबसे बड़ा शिविर था। तब उन्होंने इच्छा व्यक्त की थी कि आगरा में दिव्यांग केंद्र खोला जाए ताकि पीड़ितों को जयपुर केंद्र न जाना पड़े। यह इच्छा अब पूरी होने जा रही है। दिव्यांगों को जयपुर में मिल रही सभी सुविधाएं आगरा में मिलने जा रही हैं। यह काम श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर (बीएमवीवीएस) और आगरा विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। स्थान है- 117, जयपुर हाउस, आगरा (आगरा विकास प्राधिकरण कार्यालय के निकट)।
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि विकलांग कृत्रिम अंग प्रतिदिन निःशुल्क केंद्र का शुभारंभ 10 अगस्त, 2024 को प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। इस उलक्ष्य में 10 और 11 अगस्त को विकलांगों को उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। पंजीकृत विकलांगों की मदद की जाएगी। इसलिए विकलांग 7466000860, 8958592544 पर पंजीकरण करा लें।
विकलांगों को क्या लाभ मिलेगा
विकलांग कृत्रिम अंग प्रतिदिन निःशुल्क केंद्र में जयपुर फुट (कृत्रिम पैर) और कृत्रिम हाथ की सुविधा प्रतिदिन मिलेगी। ये कृत्रिम उपकरण जयपुर के स्थान पर आगरा में ही बनाए जाएंगे। यह काम प्रतिदिन होगा। इसके साथ ही विकलांगों को स्वरोजगार के लिए तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। रोजगार प्रारंभ कराने के लिए सामान दिया जाएगा ताकि जीवनयापन के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े।
फिजियोथेरेपी केंद्र शुरू होगा
उन्होंने बताया कि मस्तिष्क आघात और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याएं दूर करने के लिए विकलांगों और गरीबों के लिए निःशुल्क फिजियोथेरेपी केंद्र भी शुरू किया जा रहा है। मस्तिक आघात एवं ज्वाइंटों में दर्द और विकलांगता की स्थिति में फिजियोथेरेपी बहुत कारगर है। फिजियोथेरेपी से संबंधित सभी मशीनें भी लगाई जा रही हैं। विकलांग और गरीबों के लिए निशुल्क एवं अन्य के लिए बहुत ही कम लागत पर फिजियोथैरेपी कराई जाएगी।
11 अगस्त का कार्यक्रम
11 अगस्त को समापन समारोह अपराह्न 2 बजे से होगा। इसमें विकलांग उपकरणों के साथ ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की सुनने की मशीन का भी वितरण किया जाएगा। दिव्यांग महिलाओं के लिए सिलाई मशीनों का वितरण किया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
- मीडिया का ‘वीर रस’ तमाशा: जब राष्ट्रवाद स्क्रीन पर चमकता है और असली ज़िंदगी में पड़ जाता है धुंधला - April 26, 2025
- एनएसई ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई, परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की - April 26, 2025
- विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी ने लॉन्च किया भारत का पहला विस्तृत आपराधिक कानून डाटाबेस - April 26, 2025