केंद्रीय गृह सचिव से किरीट सोमैया ने की अपने ऊपर हमले की शिकायत

केंद्रीय गृह सचिव से किरीट सोमैया ने की अपने ऊपर हमले की शिकायत

POLITICS


महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ वाद-विवाद बढ़ने के बीच भाजपा नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाक़ात की.
ये मुलाक़ात बीजेपी नेता किरीट सोमैया की गाड़ी पर हुए हमले के दावे के बाद की गई है.
अजय भल्ला से मिलने के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा, “गृह सचिव अजय भल्ला से हमारी विस्तृत चर्चा हुई. 20-25 मिनट की चर्चा में उनके चेहरे पर भी चिंता दिखाई दी.”
उन्होंने कहा कि “जिस प्रकार से महाराष्ट्र में हमले हो रहे हैं, अत्याचार हो रहे हैं, ज़िंदा दफ़नाने की भाषा मुख्यमंत्री जी और उनके प्रवक्ता इस्तेमाल कर रहे हैं, उसके बारे में और भी शिकायतें यहाँ आई हैं.”
सोमैया ने कहा, “हमने सात ऐसे उदाहरण गृह मंत्रालय को दिए हैं. विषय सिर्फ़ किरीट सोमैया का नहीं बल्कि नेवी ऑफ़िसर से लेकर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले युवक का मुंडन किए जाने तक है. किरीट सोमैया जिनको ज़ेड कैटेगरी सुरक्षा केंद्र सरकार ने दी है, उनको पुलिस स्टेशन के परिसर में, पुलिस वालों की उपस्थिति में 70-80 शिवसेना के गुंडे उनकी जान लेने की कोशिश करते हैं. इस मामले की जाँच के लिए विशेष टीम भेजनी चाहिए.”
इस संबंध में किरीट सोमैया और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह सचिव को पत्र भी लिखा है.
उन्होंने कहा कि गृह सचिव ने आश्वस्त किया है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो दिल्ली से टीम वहां जाएगी.
इससे पहले शवनिवार को किरीट सोमैया ने दावा किया था कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति से मिलने के लिए धार पुलिस स्टेशन जाने पर उनकी गाड़ी पर शिवसैनिकों ने पथराव किया.
वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि जो शिवसैनिकों और मातोश्री से खेलने की कोशिश करेगा, उसे ज़मीन के 20 फ़ुट नीचे गाड़ देंगे.
-एजेंसियां