आगरा में 6 दिन चलेगा खाटू श्याम महोत्सव, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

आगरा में 6 दिन चलेगा खाटू श्याम महोत्सव, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

NATIONAL

 

 

  • प्रख्यात गायक संजय मित्तल के भजनों से गूंजेगा अग्रवन, सजेगा छप्पन भोग
  • वाटरवर्क्स पर पहली बार बनेगा खाटू का तोरण द्वार, मंदिर पर होगी भव्य सजावट
  • श्री श्याम सेवादार परिवार सेवा ट्रस्ट ने पांच दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के आमंत्रण पत्र का किया विमोचन

आगरा : वाटरवर्क्स के अग्रवन में भक्ति की रसधार बहेगी। रमणीक श्रंगार में विराजमान खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए भक्तो का हुजूम उमड़ेगा। खाटू श्याम मंदिर से वाटरवर्क्स तक दूधिया रोशनी से मार्ग और अग्रवन को खाटू का कला भवन के रूप में सजाया जाएगा। जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर मंगलवार को श्री श्याम महोत्सव के आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम के दौरान ये जानकारी श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट से जुड़े विष्णु शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि पांचवे स्थापना दिवस पर श्री श्याम महोत्सव कि तैयारियां जोरो से चल रही है। वाटरवर्क्स पर पहली बार आगरा में खाटू नगरी का तोरण द्वार मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।

ट्रस्ट से जुड़े कृष्णा सिंघल ने बताया कि पांच दिवसीय महोत्सव में श्याम बाबा का भव्य दरबार के साथ अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, पुष्प इत्रवर्षा और छप्पन भोग सजाया जायेगा। मंदिर को भव्यता से सजाया जाएगा। महिलाए संकीर्तन से पूर्व श्याम नाम की मेंहदी उत्सव में मेंहदी लगवाएंगी। अग्रवन में प्रख्यात भजन गायक संजय मित्तल और शुभम रूपम अपने भजनों से बाबा को रिझायेंगे।

इस अवसर पर अरुण मित्तल, अंकित बंसल, जतिन गर्ग, सोमेंद्र चौहान, प्रिंस जैन, अरुण श्रीवास्तव, अंकुर शर्मा, दिनेश कुमार, यश गर्ग, चेतन बंसल, अमन बंसल, मोहित गोयल, उदित खंडेलवाल, अंकुश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राहुल मंगल, मधुर गुप्ता, ऋषिक मांगलिक आदि मौजूद रहे।

ये होंगे महोत्सव में कार्यक्रम

12 सितंबर को मनकामेश्वर मंदिर से आमंत्रण यात्रा
13 सितंबर को मंदिर में श्याम नाम की मेंहदी
14 सितंबर को मंदिर में नंदोत्सव
15 सितंबर को अग्रवन में श्याम संकीर्तन
17 सितंबर को मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर


Dr. Bhanu Pratap Singh