Live Story Time
एटा । 2 दिन के एट दौरे पर पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों की आल इज वेल का सर्टिफिकेट दे दिया। बैठक की थोड़ी देर बाद ही बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी विभागों की पोल खुलकर सामने आ गई, जब मीडिया कर्मियों ने एक-एक कर सभी विभागों की बगिया उधेड़ कर रख दी।
जब मीडिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इलाज की सुविधा नहीं है, जल जीवन मिशन योजना का काम कछुआ गति से हो रहा है, एटा गंजडुंडवारा रोड पर 10 साल से गड्ढे ही गड्ढे हैं। आगरा रोड अवागढ़ तक टूट कर गड्ढों में तब्दील हो चुका है। एटा शहर में सीवर लाइन परियोजना 6 साल से लटकी पड़ी है। गांव में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सभी सड़क तोड़ दी गई हैं और गड्ढे बने हुए। एटा शहर भीषण गंदगी की चपेट में है नाले नालियों की सफाई सालों से नहीं हुई है जरा सी बरसात में दो-दो फीट पानी भर जाता है।
मीडिया कर्मी लगातार इन कमियों को लेकर उपमुख्यमंत्री के सामने सवाल पर सवाल दागे जा रहे थे। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य मीडिया कर्मियों को शांत कर रहे थे और एक-एक कर सवाल पूछने के लिए कह रहे थे। हालांकि उन्होंने सभी सवालों का बाद में जवाब भी दिया। बैठक में जिस तरह से उन्होंने सभी विभागों को उनके कामकाज को लेकर क्लीन चिट और ऑल इज वेल का सर्टिफिकेट दे दिया, उस पर प्रश्न चिन्ह लग गया।
दरअसल समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारी अपने कागज की खानापूर्ति करके उनको पढ़कर सुना देते हैं और दौरे पर आने वाले मंत्री या उपमुख्यमंत्री समय भाव के कारण क्षेत्र में जाकर विभागीय दावों का परीक्षण नहीं कर पाते हैं। असली तस्वीर प्रदेश की तब सामने आती है जब मीडिया के लोग मंत्रियों को या बड़े अफसर को हकीकत से रूबरू कराते हैं। केशव मौर्य ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दावा किया सभी सड़कों की बहुत जल्दी मरम्मत कर दी जाएगी और इसके लिए बजट भेजा जा रहा है।
- सांसद नवीन जैन ने यूपी के जैन मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्री को पत्र लिख दिए प्रस्ताव - August 21, 2025
- सीएम योगी ने एटा में किया श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन, औद्योगिक निवेश को मिलेगी नई रफ्तार - August 21, 2025
- Agra News: 3100 से अधिक महिलाओं ने निकाली मंगल कलश यात्रा, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा बल्केश्वर - August 21, 2025