Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई ) भारत सरकार के सदस्य और दिग्गज पत्रकार अशोक कुमार नवरत्न ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे एक महत्वपूर्ण पत्र में राज्य के पत्रकारों के हितार्थ महत्वपूर्ण घोषणाएं करने का आग्रह किया है। पीसीआई के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार नवरत्न ने पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि कोरोना काल में सभी पत्रकारों ने एक चुनौतीपूर्ण माहौल में एक बेहतरीन भूमिका अदा की है लिहाजा एसपीजीआई, लोहिया इंस्टीट्यूट, केजीएमसी मेडिकल कॉलेज लखनऊ आदि में प्रदेश के सभी पत्रकार एवं उनके परिजनों को नि:शुल्क उपचार के लिए सुविधाएं प्रदान की जाए जिससे पत्रकारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान हो सके। उन्होंने मांग की है कि पत्रकारों की आवास समस्या के निदान में विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद एवं नगर निगम की योजनाओं में आसान किस्तों में प्राथमिकता के साथ भवन-भूखंड उपलब्ध कराए जाने की वर्तमान में महती आवश्यकता है।
राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की कार्यवाही प्रारंभ होनी चाहिए
पत्र में आगे लिखा है कि पत्रकारों पर हो रहे हमले और उनके उत्पीडन को देखते हुए शीघ्र ही राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की कार्यवाही प्रारंभ होनी चाहिए। पत्रकारों को प्रेस मान्यता जारी करने के मामले में राज्य, जिला, तहसील स्तर के पत्रकारों को बिना किसी भेदभाव के एक समान सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
मांग पत्र में पीसीआई सदस्य श्री नवरत्न ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य राज्यों का हवाला देते हुए बताया है कि इन राज्यों में पत्रकारों को विशेष सुविधा जैसे पेंशन, चिकित्सा और आवास आदि दिए जा रहे हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है माननीय मुख्यमंत्री से उ.प्र. राज्य का समस्त पत्रकार जगत इस कोरोना काल में एक विशेष आस लगाए बैठा है और उम्मीद है कि उपरोक्त बिदुओं पर शीघ्र ही समुचित गति प्रदान करेंगे।
- रेडिसन होटल: प्रयागराज को मिला पांच सितारा होटल, पर्यटन मंत्री बोले-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - October 15, 2025
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025