Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India. भगवान झूलेलाल साईं के चालिया महोत्सव के कार्यक्रमो की श्रृंखला शुरू हो गई है। इस क्रम में जय झूलेलाल सेवा संगठन कमला नगर द्वारा श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज में कार्यक्रम का शुभारंभ वअध्यक्ष दीपक अतवानी, महामंत्री राजीव नागरानी ने साईं लीला शाह जी की कुटिया पर पूजन व आरती कर किया।
संगठन के उपाध्यक्ष शेरू साधवानी, विकास दुलानी, जितेंद्र कुकरेजा ने गौ माताओं का पूजन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कोषाध्यक्ष मनीष हरजानी ने गौमाताओं के भंडारे की व्यवस्था संभाली। संगठन मंत्री कपिल वालेचा ने बताया कि साईं लीला शाह की कृपा से गौशाला में 400 से भी अधिक गाए हैं, जिनका लालन पोषण अच्छी तरीके से किया जा रहा है। आज साई की कृपा से सेवा का मौका हमारे संगठन को मिला है जो कि बहुत सौभग्य की बात है।
मीडिया प्रभारी तरुण जुमानी व कमल जुम्मानी ने बताया कि गौ माताओं के लिए इस बार 56 प्रकार के फल और सब्जियों का भंडारा किया गया। संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर गौ सेवा की।
यह रहे मौजूद
दीपक अतवानी, राजीव नागरानी, मनीष हरजानी, शेरू साधवानी, विकास दुलानी, जितेंद्र कुकरेजा, लक्की सावलानी, कपिल बलेचा, भरत हसानी, विजय अतवानी, जितेंद्र नागवानी, सुनील केसवानी, मनीष रामानी, नितिन सूखेजा, रीतिका जुम्मानी, आरती अतवानी, रीया हरजानी, संजना नागरानी, मनीष जुम्मानी आदि मौजूद रहे।
- Agra News: मायके में रह रही पत्नी ने जाने से किया इंकार तो फ्लाईओवर की रेलिंग पर चढ़ गया पति, पुलिस ने सूझबूझ से बचाई जान - July 1, 2025
- Agra News: अवैध रूप से चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू करेगा परिवहन विभाग - July 1, 2025
- Agra News: कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बचाई गई हथनी ने संरक्षण केंद्र में पूरे किये 5 साल - July 1, 2025