taj mahal

कोरोना के प्रकोप से Taj Mahal बंद हैं, यहां देखें कुछ तस्वीरें, पार्ट-2

REGIONAL

आगरा। शुक्रवार को हमने आपको ताजमहल (Taj Mahal) की कुछ चित्ताकर्षक तस्वीरें (Taj Mahal Photos) दिखाई थीं। आज फिर कुछ और तस्वीरों के साथ प्रस्तुत हैं। यहा तो आपको पता ही है कि विश्व का अजूबा ताजमहल हर किसी को आकर्षित करता है। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद (Taj Mahal is closed due to coronavirus) है। इसी कारण हम आपको ताजमहल के घर बैठे दर्शन करा रहे हैं। हमारा दवा है कि ये तस्वीरें देखकर ताजमहल बंद होने का त्रास जरूर कुछ कम होगा।