नीतीश कुमार के पाला बदलकर एनडीए में आने के बाद उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के नेता केसी त्यागी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
केसी त्यागी ने कांग्रेस पर क्षेत्रीय पार्टियों को ख़त्म करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने एक बार ये कहा था कि क्षेत्रीय पार्टियों की कोई विचारधारा नहीं होती. इसी से ख़िन्न होकर जेडीयू ने अलग होने का फ़ैसला किया.
केसी त्यागी ने कहा, “इंडी गठबंधन के घटक दलों में समन्वय कायम नहीं हो पाया. बाहर से देखने पर सब सामान्य था. कांग्रेस पार्टी घटक दलों के साथ राजनीति करने में लगी थी. हम इसको मज़बूत करने में लगे थे और वह इसके बड़े पदों को हथियाने में लगी थी. सपा, डीएमके चाहे टीएमसी हो, चाहे कोई और पार्टी हो…सबको राजनीतिक तौर पर कमज़ोर करने के प्रयास जारी थे.”
“यूं भी ये जो घटक दल हैं, कांग्रेस पार्टी से लड़कर ही अस्तित्व में आए हैं लिहाजा कांग्रेस पार्टी इन्हें ख़त्म करना चाहती थी और एक अवसर पर राहुल गांधी कह भी चुके थे कि क्षेत्रीय दलों की कोई विचारधारा नहीं होती. उसी से ख़िन्न और क्षुब्ध होकर, संस्थापक सदस्य होते हुए भी हमने उनसे (इंडी) नाता तोड़ा. निकट भविष्य में भी इसका (इंडी) कोई भविष्य नहीं है.”
केसी त्यागी ने बिहार के सियासी घटनाक्रम को पूर्व नियोजित बताने को लेकर कहा कि अगर ये प्री प्लान्ड था तो फिर हमने आपके (कांग्रेस) जैसी अछूत पार्टी के साथ ममता बनर्जी को, अरविंद केजरीवाल को, अखिलेश यादव को क्यों बैठाया?
-एजेंसी
- पाकिस्तानियों को 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश…क्या सीमा हैदर भी जायेगी वापस, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस - April 24, 2025
- पहलगाम हमले का कश्मीर टूरिज्म को लगा तगड़ा झटका, पर्यटक धड़ाधड़ कैंसिल करा रहे बुकिंग - April 24, 2025
- Agra News: मोबाइल तोड़ने पर आहत हुई बेटी ने उठाया आत्मघाती कदम, फांसी लगाकर दी अपनी जान - April 24, 2025