Aligarh, Uttar Pradesh, India. मंगलायतन विश्वविद्यालय, अलीगढ़ में जिन मंदिर के 11वें वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में तीर्थधाम मंगलायतन के निदेशक पंडित सुधीर शास्त्री के नेतृत्व में विद्वानों एवं विदुषियों द्वारा पूजन एवं विधान किया गया।
मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह एवं मानविकी संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन ने विधान का शुभारंभ कराया। इस दौरान पंडित सुधीर शास्त्री द्वारा ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गयी। आयोजन एमयूएससी के तत्वधान में हुआ।

आयोजन में प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राजपूत, मयंक जैन, जितेंद्र शर्मा और सीपी खन्ना का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रो. सिद्धार्थ जैन ने आभार व्यक्त किया। छात्र-छात्राओं में आशीष, विभव, नमन, रिया, अंशिका, अभिनव ऋषभ आदि का सहयोग रहा।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026