Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत स्वदेशी जागरण मंच ब्रज स्वदेशी हाट का आयोजन करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्वावलंबन को प्रोत्साहन देना है। यह जानकारी शनिवार को मंच के संयोजक सीएस अनुज अशोक और सह संयोजक रोहित महाजन ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता और कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम नवसंवत्सर की पूर्व वेला पर 8 अप्रैल दिन सोमवार को सायं 5 बजे से विजय नगर कॉलोनी स्थित स्पोर्ट्स बज में होगा, जिसमें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 25 स्टॉल लगाई जाएंगी। स्टॉल लगाने वालों में 50 प्रतिशत महिलाएं होंगी, जो स्वयं के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। कार्यक्रम में स्वदेशी उद्यमियों का सम्मान भी किया जाएगा।
इस दौरान सांस्कृति कार्यक्रम और बौद्धिक भी होगा। सांस्कृति कार्यक्रम में मंच के पदाधिकारियों के परिवार के बच्चे अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संघटक कश्मीरी लाल, विशिष्ट अतिथि एफमैक के अध्यक्ष पूरन डावर और कार्यक्रम अध्यक्ष तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चन्द गर्ग मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर ऋषि बंसल ब्रजप्रांत समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान, अनिल आनंद मेला संयोजक, शकुन बंसल कोषाध्यक्ष, सुधांशु जैन, विकास पंडित, पुलकित बंसल, राकेश निर्मल, स्मृति जैन, विनीत चन्देल, चन्द्रवीर सिंह, प्रशांत गोयल आदि मौजूद रहे।
- Doctor’s Day special: Understanding Symptoms of Early-Stage Osteoarthritis - July 1, 2025
- Protyze Launches Hydra Clear Whey Protein: India’s First Protein-Electrolyte Functional Protein Drink - July 1, 2025
- Introducing Constishain: The Ayurvedic Breakthrough for Natural Constipation Relief - July 1, 2025