गाजा में इसराइल के हवाई हमले में तीन विदेशी सहायता कर्मियों और उनके ड्राइवर की मौत हो गई है. हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मारे गए सहायता कर्मियों में एक ब्रिटेन का नागरिक था जबकि दूसरा पोलैंड और तीसरा ऑस्ट्रेलिया का नागरिक था. उनके साथ उनके फलस्तीनी ड्राइवर की भी मौत हो गई है.
फलस्तीन के एक सूत्र ने दावा किया है कि ये सहायता कर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हुए थे. इस पर वर्ल्ड सेंट्रल किचन (डब्ल्यूसीके) का लोगो लगा हुआ था.
वर्ल्ड सेंट्रल किचन एक अमेरिकी एनजीओ है, जो गाजा में लोगों को खाना मुहैया करा रहा था. इसराइली सेना ने कहा है कि वह इस घटना की जांच करा रहा है.
अल-अक्सा अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि अस्पताल में इन चारों सहायता कर्मियों के शव लाए गए थे.
दरअसल, ये सहायता कर्मी दैर-अल-बलाह में अपनी कार में सफर कर रहे थे. जिस समय वो तटीय इलाकों से गुज़र रहे थे उसी वक्त उन पर हवाई हमला हुआ.
-एजेंसी
- Agra News: टूटी थीं पसलियाँ, थम रही थीं साँसें…पर जिंदा थी उम्मीद, एस.एन. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन कर दिया नया जीवन - March 26, 2025
- रेप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी असंवेदनशील, सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर लगाई रोक - March 26, 2025
- ओडिशा: वेदांत एल्युमीनियम ने क्षय रोग जागरूकता के लिए ‘निक्षय मित्र वाहन’ की शुरुआत की - March 26, 2025