IPL 2024: केकेआर के चैंपियन बनने के बाद गौतम गंभीर ने दिया रिएक्‍शन, सोशल मीडिया पर वायरल

SPORTS

कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10 साल बाद आईपीएल का खिताब जीता। श्रेयस अय्यर के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी। चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल 2024 फाइनल में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर ट्रॉफी उठाई। केकेआर की जीत का श्रेय मेंटर गौतम गंभीर को दिया जा रहा है, जिनकी इस साल फ्रेंचाइजी में वापसी हुई थी।

गौतम गंभीर ने केकेआर के आईपीएल 2024 चैंपियन बनने के बाद रिएक्‍शन दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। गंभीर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्‍स पर एक पोस्‍ट शेयर किया और साथ में दिल जीत लेने वाला कैप्‍शन लिखा।

गंभीर ने बढ़ाई हिम्‍मत

गौतम गंभीर ने अपने पोस्‍ट में तीन फोटो शेयर किए। पहले फोटो में नजर आ रहा है कि केकेआर के सदस्‍य ट्रॉफी के साथ चैंपियन बनने का जश्‍न मना रहे हैं। दूसरे फोटो में दिख रहा है कि मैच जीतने के बाद मैदान पर केकेआर के सदस्‍य जश्‍न मना रहे थे। तीसरे फोटो में दिखा कि फ्रेंचाइजी के सह-माल‍िक शाह रुख खान ने गौतम गंभीर के माथे पर किस किया। इन फोटोज को शेयर करते हुए गंभीर ने कैप्‍शन लिखा- सपने देखने की हिम्‍मत।

गंभीर का यह पोस्‍ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। केकेआर को सफलता दिलाने के बाद गंभीर का नाम भारतीय टीम के हेड कोच पद की रेस में आगे चल रहा है। देखना दिलचस्‍प होगा कि गौतम गंभीर आगे चलकर भारतीय टीम के हेड कोच पद की जिम्‍मेदारी संभालेंगे या फिर केकेआर के साथ मेंटर की भूमिका बरकरार रखेंगे।

केकेआर की एकतरफा जीत

बता दें कि आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने एकतरफा जीत दर्ज की। चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसका यह दांव उलटा पड़ गया। ऑरेंज आर्मी 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

Compiled by up18news

Dr. Bhanu Pratap Singh