NEET-PG 2021 की कट-ऑफ को 15 % तक कम करने का निर्देश

NEET-PG 2021 की कट-ऑफ को 15 % तक कम करने का निर्देश

Education/job


नई दिल्‍ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगभग 8,000 रिक्त सीटों को भरने के लिए सभी श्रेणियों में NEET-PG 2021 की कट-ऑफ को 15 प्रतिशत तक कम करने का निर्देश दिया।

इसके लिए नीट-पीजी 2021 के संबंध में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (Directorate General Of Health Services) ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) को पत्र लिखा था। विभाग की तरफ से लिखे पत्र में मांग की गई कि सभी श्रेणियों में कट ऑफ को 15 प्रतिशत तक कम करके परिणाम को संशोधित करके घोषित किया जाये।
इसके बाद मंत्रालय का ये फैसला आया।
– Legend News