Agra, Uttar Pradesh, India. ताजमहल के शहर आगरा में 1000 एकड़ में फैले 100 मीटर चौड़े रिंग रोड पर स्थित थीम पार्क योजना में औद्योगिक क्लस्टर बनेगा। इसके लिए प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। यहां बनाये जाने वाले क्लस्टर से आगरा में विकसित औद्योगिक भूखण्डों की कमी पूरी हो सकेगी। यह बात उत्तर प्रदेश के एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने नेशनल चैम्बर ऑफ इण्डस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स के प्रतिनिधिमण्डल से प्रतिनिधिमंडल ने चैम्बर के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष केसी जैन थे।
यूपीसीडा को लिखा पत्र
एमएसएमई राज्यमंत्री द्वारा मयूर महेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) को एक पत्र 10.10.2020 लिखकर औद्योगिक क्लस्टर बनाये जाने हेतु आवश्यक निर्देश भी जारी किये हैं। भेजे गये पत्र में राज्यमंत्री ने यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को लिखा कि उनसे दिनांक 18.07.2020 व 24.07.2020 को वार्ता हुई थी, जिसके क्रम में यह लिखना है कि थीम पार्क योजना की अवशेष अर्जित भूमि 27 हैक्टेयर के अवार्ड करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश शासन के राजस्व-13 अनुभाग द्वारा जिलाधिकारी आगरा को दिये जा चुके हैं और अवार्ड का कार्य प्रगतिशील बताया गया है।

ये दिए हैं विकल्प
राज्यममंत्री द्वारा यह भी लिखा गया कि थीम पार्क योजना की भूमि पर (1) गारमेन्ट हब (2) औद्योगिक प्रौद्योगिकी (3) औद्योगिक क्लस्टर (4) लॉजिस्टिक पार्क (5) वेयर हाउसेज (6) अंतरराष्ट्रीय स्तर का कॉन्फ्रेन्स हॉल व (7) पर्यटन गतिविधियों आदि गतिविधियों को अनुमन्य करने के लिए निर्णय ले लिया जाये। उसी के अनुसार योजना का लेआउट प्लान भी तैयार कर लिया जाये। औद्योगिक इकाइयों के लिए उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन भी खोला जाना प्रासंगिक होगा। थीम पार्क स्थल की कनेक्टिविटी के लिये इनर रिंग रोड से इन्टरचेंज के निर्माण के लिये भी कार्यवाही यथाशीघ्र प्रारम्भ करना भी उचित होगा। राज्यमंत्री ने पत्र में यह भी कहा कि योजना के कार्यान्वयन अतिशीघ्र किया जाना अत्यावश्यक है व विलम्ब आर्थिक रूप से क्षतिकारी होगा। उनके द्वारा अध्यतन स्थिति से उन्हें दो सप्ताह में अवगत भी कराने के निर्देश दिये गये।
गैर प्रदूषणकारी उद्योग के रूप में एक मजबूत विकल्प
चैम्बर की ओर से राजीव अग्रवाल व केसी जैन ने यह आशा प्रकट की कि थीम पार्क स्थल पर विकसित होने वाले औद्योगिक क्लस्टर में गारमेन्ट हब भी बन सकेगा जो गैर प्रदूषणकारी उद्योग के रूप में एक मजबूत विकल्प होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने औद्योगिक क्लस्टर बनाने के लिए पूरी शक्ति से समर्थन देने के लिए आश्वस्त किया है, औद्योगिक क्लस्टर थीम पार्क स्थल पर अवश्य बन सकेगा। यदि आवश्यकता होगी तो चैम्बर राज्यमंत्री के साथ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी शीघ्र ही मुलाकात करके अपनी बात रखेगा ताकि यदि कोई प्रशासनिक दिक्कतें आती हैं तो उन्हें दूर किया जा सके।
आगे की योजना
चैम्बर की ओर से यह बात भी कही गयी कि यूपीसीडा के पास थीम पार्क की भूमि 2014 से कब्जे में है किन्तु उसका उपयोग औद्योगिक क्लस्टर के लिए अभी तक नहीं हो सका है लेकिन अब वहां औद्योगिक क्लस्टर बनने में देरी नहीं होनी चाहिए क्योंकि 27 हैक्टेयर भूमि का अवार्ड भी जिलाधिकारी आगरा द्वारा शीघ्र कर दिया जायेगा। अब कोई कानूनी अड़चन शेष नहीं रह जायेगी। चैम्बर द्वारा शीघ्र ही एक बड़े वेबिनार के माध्यम से उन उद्यमियों को जोड़ेगा जो क्लस्टर में विकसित भूखण्ड लेना चाहते हैं ताकि वे भी सीधे आवेदन पत्र यूपीसीडा में लगायें और अपनी मांग को यूपीसीडा तक पहुँचायें ताकि यूपीसीडा क्लस्टर के विकास में देरी न करे।
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024
- अंतरराष्ट्रीय ताजरंग महोत्सव में नौ हस्तियों को नवरत्न सम्मान, यहां देखें पूरी सूची - September 22, 2024